menu-icon
India Daily

सतीश शाह की प्रेयर मीट में श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई स्टार्स, दिवंगत अभिनेता की पत्नी को लेकर रुपाली गांगुली ने की भावुक अपील

मशहूर अभिनेता और कॉमेडी के बादशाह सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन हो गया. अब हाल ही उनकी प्रेयर मीट का आयोजन किया गया. जहां बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के कई स्टार्स उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

antima
Edited By: Antima Pal
सतीश शाह की प्रेयर मीट में श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई स्टार्स, दिवंगत अभिनेता की पत्नी को लेकर रुपाली गांगुली ने की भावुक अपील
Courtesy: instagram

मुंबई: बॉलीवुड और टीवी जगत के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह की प्रार्थना सभा में सोमवार को पूरा माहौल गमगीन हो गया. हाल ही में दुनिया को अलविदा कहने वाले सतीश शाह के चाहने वाले और बड़ी संख्या में कई स्टार्स जुटे. इस मौके पर अभिनेत्री रुपाली गांगुली सबसे ज्यादा भावुक नजर आईं.

उन्होंने हाथ जोड़कर पैपराजी से एक खास अपील की, जो सबके दिल को छू गई. सतीश शाह लंबे समय से बीमार थे और उनकी मौत ने इंडस्ट्री को झकझोर दिया. प्रार्थना सभा मुंबई के एक हॉल में आयोजित की गई. यहां पहुंचे हर शख्स की आंखें नम थीं. 

सतीश शाह की प्रेयर मीट में श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई स्टार्स

रुपाली गांगुली, जो टीवी सीरियल 'अनुपमा' से मशहूर हैं, सतीश शाह की पत्नी मधु शाह के दर्द को समझती हुईं दिखीं. वे खुद रो पड़ीं और मीडिया वालों से कहा, 'कृपया मधु आंटी को कैप्चर करने से बचें. वे बहुत दुखी हैं, उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें.'

रुपाली के साथ जेडी मजीठिया भी थे, जो सतीश शाह के करीबी दोस्त और प्रोड्यूसर हैं. दोनों ने मिलकर पैपराजी को समझाया. जेडी ने कहा, 'आज का दिन यादों का है, दुख का है. कैमरे बंद रखें, ताकि परिवार शांति से प्रार्थना कर सके.' उनकी यह अपील सुनकर मीडिया ने भी सहयोग किया और कैमरे नीचे कर लिए.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jd Majethia (@jd_majethia)

सतीश शाह की प्रेयर मीट में कई बड़े सितारे शामिल हुए. सुप्रिया पाठक, शबाना आजमी, जॉनी लीवर, राकेश रोशन और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे कलाकार पहुंचे. हर कोई सतीश शाह की पुरानी यादें शेयर कर रहा था. सतीश शाह ने 'साराबाई वर्सेज साराबाई' जैसे सीरियल और 'मैंने प्यार किया' जैसी फिल्मों में कॉमेडी से सबको हंसाया था. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voompla (@voompla)

शबाना आजमी ने कहा, 'सतीश भाई की मुस्कान कभी नहीं भूलेंगे. वे हमेशा सबको हंसाते थे.' सुप्रिया पाठक ने बताया कि सतीश शाह के साथ काम करना मजेदार था. जॉनी लीवर ने हंसते-हंसते कहा, 'उनकी टाइमिंग कमाल की थी, कॉमेडी का कोई जवाब नहीं.'