menu-icon
India Daily

'अनुपमा' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का TRP में दबदबा कायम, 'बिग बॉस 19' टॉप 10 से बाहर

टीवी टीआरपी में 41वें हफ्ते की रिपोर्ट सामने आ गई है. इस हफ्ते भी अनुपमा सीरियल और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने पहले नंबर पर बाजी मार ली है. इसके अलावा सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19' टॉप 10 से बाहर हो गया है.

antima
Edited By: Antima Pal
'अनुपमा' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का TRP में दबदबा कायम, 'बिग बॉस 19' टॉप 10 से बाहर
Courtesy: x

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने सप्ताह 41 की टीआरपी रेटिंग 27 अक्टूबर को जारी कर दी है. इस हफ्ते भी 'अनुपमा' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने टॉप स्थानों पर कब्जा जमाए रखा, लेकिन टॉप 10 में कुछ बदलाव देखने को मिले. 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सातवें स्थान पर खिसक गया, जबकि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तीसरे स्थान से नीचे आ गया. आइए इस हफ्ते के टॉप 10 शोज पर नजर डालते हैं. रूपाली गांगुली का मशहूर डेली सोप अनुपमा इस हफ्ते भी दर्शकों का पसंदीदा रहा. अपने दमदार ड्रामे के साथ शो ने 2.3 की टीआरपी के साथ पहला स्थान बरकरार रखा. दर्शकों को इसकी कहानी ने बांधे रखा. 

स्मृति ईरानी का 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' दूसरे स्थान पर रहा है. हाल के एपिसोड में साक्षी तंवर की खास झलक और बिल गेट्स के कैमियो ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाई. इस शो ने 2.2 की टीआरपी हासिल की. 

दो शोज का TRP में दबदबा कायम

'उड़ने की आशा' ने इस बार तीसरा स्थान हासिल किया. कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा के इस शो ने 2.1 की टीआरपी के साथ दर्शकों का दिल जीता. यह शो लगातार अपनी कहानी से प्रभावित कर रहा है. स्टार परिवार अवार्ड्स 2025 ने चौथे स्थान पर जगह बनाई. इस लोकप्रिय अवार्ड सेरेमनी को दर्शकों ने खूब पसंद किया और इसे 2.0 की टीआरपी मिली.

 'बिग बॉस 19' टॉप 10 से बाहर

लंबे समय से चल रहा सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस हफ्ते 1.6 की टीआरपी के साथ सातवें स्थान पर रहा. पिछले हफ्ते यह छठे स्थान पर था और इसकी टीआरपी 1.7 थी. इसके अलावा 'बिग बॉस 19' टॉप 10 में जगह बनाने में नाकाम रहा. दर्शकों का रुझान इस बार अन्य शोज की ओर ज्यादा रहा. टीआरपी चार्ट में यह बदलाव टीवी इंडस्ट्री की गतिशीलता को दर्शाता है. दर्शकों की पसंद और शोज की कहानियां हर हफ्ते नया रोमांच ला रही हैं.

वसुधा

ज़ी टीवी का शो वसुधा, जो मराठी शो पारु का हिंदी रीमेक है, इस हफ़्ते आठवें स्थान पर रहा. इसकी रेटिंग 1.5 रही और यह सातवें स्थान से नीचे खिसक गया.

मंगल लक्ष्मी

दीपिका सिंह का शो मंगल लक्ष्मी 1.5 की रेटिंग के साथ टीआरपी सूची में नौवें स्थान पर रहा. पिछले हफ़्ते यह शो दसवें स्थान पर था.

गंगा माई की बेटियां

गंगा माई की बेटियां की रैंकिंग में गिरावट के बावजूद टीआरपी में सुधार हुआ. इस शो ने इस हफ़्ते 1.5 रेटिंग हासिल की और टॉप 10 की सूची में जगह बनाई.