menu-icon
India Daily

'कांतारा चैप्टर 1' OTT पर धमाल मचाने को तैयार, जानें ऋषभ शेट्टी की फिल्म कब और कहां होगी स्ट्रीम?

'कांतारा चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस पर लगातार भौकाल काट रही है. हालांकि अब यह फिल्म ओटीटी पर भी दस्तक देने के लिए तैयार है. चलिए जानते हैं कि ऋषभ शेट्टी की फिल्म कब और कहां स्ट्रीम होने वाली है.

antima
Edited By: Antima Pal
'कांतारा चैप्टर 1' OTT पर धमाल मचाने को तैयार, जानें ऋषभ शेट्टी की फिल्म कब और कहां होगी स्ट्रीम?
Courtesy: imdb

होमबले फिल्म्स की फिल्म 'कांतारा: अ लेजेंड चैप्टर 1' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने को तैयार है. यह फिल्म जो 2022 की सुपरहिट फिल्म 'कांतारा' का प्रीक्वल है, 31 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. भारतीय दर्शकों के साथ-साथ 200 से अधिक देशों में दर्शक इस फिल्म का आनंद ले सकेंगे. यह फिल्म कन्नड़ भाषा में उपलब्ध होगी, साथ ही तमिल, तेलुगु और मलयालम में डब वर्जन भी होंगे.

हालांकि हिंदी दर्शकों को इसके ऑनलाइन रिलीज के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि हिंदी वर्जन अभी स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध नहीं होगा. ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित, निर्देशित और अभिनीत यह फिल्म अपनी शानदार कहानी और दृश्यों के लिए चर्चा में है.

फिल्म में रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम जैसे सितारे भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे. 'कांतारा चैप्टर 1' कदंब वंश के युग की पृष्ठभूमि में पंजुरली दैव की पौराणिक कहानी को दर्शाती है, जो कांतारा के पवित्र जंगलों की रक्षा करने वाला एक दैवीय आत्मा है. 

800 करोड़ रुपये से अधिक की कर डाली कमाई

यह कहानी शक्ति, लालच और प्रकृति के बीच संतुलन की लड़ाई को बयां करती है, जहां पंजुरली दैव और गुलिगा दैव जैसे किरदार न्याय और संरक्षण का प्रतीक हैं. यह कहानी 2022 की 'कांतारा' की दुनिया को और गहराई से प्रस्तुत करती है. फिल्म ने 2 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज के बाद शानदार परफॉर्म किया है. अब तक इसने लगभग 589.50 करोड़ रुपये नेट और विश्व स्तर पर 800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है.

प्राइम वीडियो पर 31 अक्टूबर को देख सकेंगे फिल्म

'कांतारा चैप्टर 1' का थिएट्रिकल रन अभी भी जारी है, लेकिन ओटीटी रिलीज के साथ यह और व्यापक दर्शकों तक पहुंचने को तैयार है. प्राइम वीडियो पर यह फिल्म अपने आध्यात्मिक और दृश्यात्मक वैभव के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने का वादा करती है. अगर आप इस महाकाव्यात्मक कहानी का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो 31 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर इसे जरूर देखें.