menu-icon
India Daily

अमरनाथ यात्रा से पहले उधमपुर में एनकाउंटर, सेना ने आतंकवादियों को घेरा

ये मुठभेड़ अमरनाथ यात्रा शुरू होने से ठीक एक सप्ताह पहले हुई है, जो 3 जुलाई से शुरू होने वाली है. यात्रा अवधि के दौरान आने वाले दिनों में अमरनाथ गुफा मंदिर में बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है, जो 9 अगस्त को समाप्त होगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
 Udhampur
Courtesy: Social Media

अमरनाथ यात्रा से ठीक एक सप्ताह पहले गुरुवार को उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के कुरु इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन बिहाली नाम से चल रही मुठभेड़ के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह कार्रवाई वर्तमान में उस क्षेत्र में चल रही है जिसके नाम पर इस ऑपरेशन का नाम रखा गया है. यह मुठभेड़ सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान हुई.

व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ऑपरेशन बिहाली विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा बसंतगढ़ के बिहाली क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया. आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हो गया है. फिलहाल ऑपरेशन जारी है. 

ये मुठभेड़ अमरनाथ यात्रा शुरू होने से ठीक एक सप्ताह पहले हुई है, जो 3 जुलाई से शुरू होने वाली है. यात्रा अवधि के दौरान आने वाले दिनों में अमरनाथ गुफा मंदिर में बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है, जो 9 अगस्त को समाप्त होगी.

ऑपरेशन सिंदूर के डेढ़ महीने बाद की कार्रवाई

उधमपुर जिले के बिहाली क्षेत्र में यह मुठभेड़ अप्रैल में पहलगाम में पर्यटकों पर हुए भीषण आतंकवादी हमले के लगभग दो महीने बाद हुई है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. यह घटना भारत द्वारा 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के डेढ़ महीने बाद हुई है, जिसमें पीओके और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया था. उस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए थे.