menu-icon
India Daily

बिग बॉस फेम रूपल त्यागी ने अपने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, फैंस के साथ शेयर की प्यारी फोटोज

टीवी एक्ट्रेस रूपल त्यागी ने 5 दिसंबर को मुंबई में अपने मंगेतर नोमिश भारद्वाज से एक निजी समारोह में शादी की. ‘सपने सुहाने लड़कपन’ से पहचान बनाने वाली रूपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा कर फैंस को चौंका दिया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
 Roopal Tyagi Wedding India Daily
Courtesy: Instagram @roopaltyagi06

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस रूपल त्यागी, जो अपने पॉपुलर शो 'सपने सुहाने लड़कपन' के और बिग बॉस में आने के लिए जानी जाती हैं, आखिरकार शादी के बंधन में बंध गईं. एक्ट्रेस ने 5 दिसंबर को मुंबई में एक प्राइवेट सेरेमनी में अपने मंगेतर नोमिश भारद्वाज से शादी की. रूपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की शानदार तस्वीरें पोस्ट करके फैंस को सरप्राइज दिया, जिससे सभी को अपने खास दिन की एक खूबसूरत झलक मिली.

रूपल ने बताया कि वह और नोमिश एक सिंपल और करीबी सेरेमनी चाहते थे. उन्होंने कोई बड़ा सेलिब्रेशन नहीं किया और सिर्फ अपने करीबी परिवार के सदस्यों और दोस्तों को ही बुलाया. भले ही शादी छोटी थी, लेकिन कपल 8 दिसंबर को एक रिसेप्शन रखने का प्लान बना रहा है.

इंस्टाग्राम पर किया शेयर

फोटो में, रूपल ट्रेडिशनल लाल ब्राइडल लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उनके लहंगे पर सुनहरे डिजाइन की कढ़ाई थी, और सबसे खास बात थी कमरबंद पर बना उनका शादी का हैशटैग "#RooNom'. उन्होंने अपने लुक को एक सुंदर सोने के हार, मैचिंग झुमके, एक मांग टीका और पारंपरिक लाल और सफेद चूड़ियों के साथ पूरा किया. 

रूपल का मेकअप

रूपल ने काजल लगी आंखों, बोल्ड लिप कलर और एक छोटी लाल बिंदी के साथ अपना मेकअप हल्का रखा. बड़ी ब्राइडल नोज़ रिंग पहनने के बजाय, उन्होंने एक सिंपल और एलिगेंट नोज पिन चुना, जिससे उनके पारंपरिक लुक में एक मॉडर्न टच आया.

कैसे हुई दोनों की मुलाकात

नोमिश ने उनके साथ एकदम मैच किया, एक भारी पीली और सफेद शेरवानी पहनी, जिससे वे एक पिक्चर-परफेक्ट कपल बन गए. सास बहू और बेटियां से बात करते हुए, रूपल और नोमिश ने बताया कि वे दो साल पहले मुंबई में कॉमन दोस्तों के जरिए मिले थे. उनके करियर ने भी उन्हें जोड़ा नोमिश एनिमेशन में कैमरे के पीछे काम करती हैं, जबकि रूपल एक एक्ट्रेस के तौर पर कैमरे के सामने काम करती हैं.

पिछले महीने ही थी सगाई की घोषणा 

पिछले महीने ही, नवंबर में, रूपल ने रोमांटिक प्रपोजल फोटो शेयर करके अपनी सगाई की घोषणा की, जिसमें उन्होंने खुशी-खुशी अपनी सगाई की अंगूठी दिखाई. नोमिश से मिलने से पहले, रूपल अपने पिछले रिश्तों को लेकर चर्चा में थीं, जिसमें को-स्टार अंकित गेरा के साथ उनका ब्रेकअप और बाद में एक्टर अखलाक खान के साथ उनका रिश्ता शामिल था.