मुंबई: बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. कभी इंडस्ट्री के राइजिंग स्टार कहे जाने वाले डिनो अपने हैंडसम लुक और दमदार एक्टिंग के लिए खूब पसंद किए गए, लेकिन उनका फिल्मी करियर उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. डिनो मोरिया ने अपने करियर में सिर्फ एक हिट फिल्म दी, जबकि 22 फिल्में फ्लॉप साबित हुईं. इसके बावजूद वे दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाए रखने में सफल रहे.
डिनो मोरिया का सफर बताता है कि बॉलीवुड में जगह बनाना जितना मुश्किल है, उसे बनाए रखना उससे कहीं ज्यादा कठिन है. अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसी दौर में उन्हें उनकी पहली फिल्म 'प्यार में कभी कभी' मिली जो 1999 में रिलीज हुई. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप साबित हुई.
हालांकि साल 2002 में बिपाशा बसु के साथ उनकी फिल्म 'राज' रिलीज हुई जिसने उनकी किस्मत बदल दी. यह फिल्म सुपरहिट रही और डिनो रातों रात स्टार बन गए. 'राज' की सफलता के बाद लोग उनसे बड़ी उम्मीदें रखने लगे थे लेकिन इसके बाद उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप होती चली गईं और वे इंडस्ट्री में अपनी जगह मजबूत नहीं कर पाए.
'राज' के बाद डिनो ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन कोई भी फिल्म दर्शकों पर खास प्रभाव नहीं छोड़ सकी. लगातार असफलताओं से परेशान होकर उन्होंने कुछ समय के लिए एक्टिंग से दूरी बना ली. इंडस्ट्री से दूर होने के बाद वे अपनी निजी जिंदगी और फिटनेस पर फोकस करने लगे. कई सालों तक बड़े पर्दे से दूर रहने के बाद डिनो ने 2021 में वेब सीरीज 'द एम्पायर' से शानदार वापसी की. इसके बाद उन्हें अक्षय कुमार के साथ 'हाउसफुल 5' में भी देखा गया, जिसने यह साबित किया कि वे अब भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं.
फिल्मों में भले ही डिनो मोरिया अपनी मजबूत पकड़ नहीं बना पाए, लेकिन बिजनेस की दुनिया में उन्होंने खुद को साबित करने की कोशिश की है. फिटनेस के लिए जाने जाने वाले डिनो ने 2018 में 'द फ्रेश प्रेस' नाम से एक जूस स्टार्टअप शुरू किया. यह कंपनी कोल्ड प्रेस जूस बनाती और बेचती है. फिटनेस और हेल्थ के बढ़ते ट्रेंड के बीच डिनो का यह बिजनेस तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. एक्टिंग से दूरी के दौरान उन्होंने अपने बिजनेस पर पूरा ध्यान दिया और इसे सफल बनाने में जुटे रहे.