फिल्ममेकर राज निदिमोरू संग सीक्रेट वेडिंग पर पहली बार आया सामंथा का रिएक्शन, किया मजेदार कमेंट

सामंथा रूथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरू की चुपके से हुई शादी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और मजेदार कमेंट वायरल हो रहे हैं. सामंथा का यह हल्का फुल्का अंदाज फैंस को उनके रिश्ते की नई झलक दे रहा है.

Instagram Screenshot
Babli Rautela

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने फैंस को तब हैरान कर दिया जब पता चला कि उन्होंने फिल्ममेकर राज निदिमोरू के साथ बेहद निजी तरीके से शादी कर ली है. जैसे ही शादी की तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा तेज हो गई. इन तस्वीरों के साथ सामंथा का एक मजेदार कमेंट भी सामने आया जिसने फैंस को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया. पहली बार उन्होंने खुले तौर पर अपने रिश्ते के बारे में कुछ कहा और यह पल बेहद खास बन गया.

बुधवार को सामंथा की दोस्त मेघना विनोद ने इंस्टाग्राम पर शादी के सेलिब्रेशन की कई कैंडिड तस्वीरें साझा कीं. इन तस्वीरों में दुल्हन के रूप में सामंथा की खुशी साफ दिखाई दे रही थी. कहीं वह अपनी मेहंदी दिखा रही थीं, तो कहीं जयमाला से पहले की झलक में वह राज की ओर मुस्कुरा रही थीं.

बेस्टफ्रेंड ने शेयर की सामंथा की फोटो

तस्वीरें साझा करते हुए मेघना विनोद ने लिखा, 'मैंने जो देखा वह एक ऐसा प्यार है जो ऊपर उठाता है फिर भी स्थिर करता है सुनता है फिर भी मजबूत करता है शांत करता है फिर भी आजाद करता है. आपको शादी करते हुए देखकर मैंने आप में एक नई तरह की खुशी देखी है और मैं आपके लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती. मुझे यह भी कहना है कि मैं कितनी खुशकिस्मत हूं. मुझे राज के रूप में जिंदगी भर के लिए एक भाई मिला. आप दोनों से बहुत प्यार करती हूं. आपके लिए जिंदगी भर खुशियों की दुआ करती हूं.' यह संदेश सामने आते ही फैंस ने भी कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.

Samantha Ruth Prabhu Wedding- India Daily Instagram

सामंथा के मजेदार कमेंट ने चुराया शो

कुछ देर बाद सामंथा ने इन तस्वीरों को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिर से साझा किया. इसके साथ उन्होंने एक ऐसा कमेंट लिखा जिसने सभी का ध्यान खींच लिया. जयमाला से ठीक पहले की एक तस्वीर में वह हाथ में माला लिए राज की ओर मुस्कुराती दिख रही थीं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'वह पल जब आपको एहसास होता है कि अब आप उसकी प्रॉब्लम हैं.' उनका यह मजेदार अंदाज सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया. फैंस ने इस हल्के फुल्के अंदाज की जमकर तारीफ की.