menu-icon
India Daily

Samantha Ruth Prabhu Relationship: तलाक के 4 साल बाद फिर सामंथा रूथ प्रभु को मिला प्यार, रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने बांहों में भरा, Photos

Samantha Ruth Prabhu Relationship: सामंथा रूथ प्रभु एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड और मशहूर डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ यूएसए वेकेशन की अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं, जिसने डेटिंग की अफवाहों को और हवा दे दी है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Samantha Ruth Prabhu Relationship
Courtesy: Social Media

Samantha Ruth Prabhu Relationship: साउथ भारतीय सिनेमा की सुपरस्टार सामंथा रूथ प्रभु एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड और मशहूर डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ यूएसए वेकेशन की अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं, जिसने डेटिंग की अफवाहों को और हवा दे दी है. सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों ने फैंस का ध्यान खींचा है, और लोग उनके रिश्ते को 'ऑफिशियल' मान रहे हैं.
 
मंगलवार शाम को, सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पर डेट्रॉयट वेकेशन की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें राज निदिमोरू के साथ उनकी नजदीकियां साफ झलक रही हैं. एक तस्वीर में सामंथा और राज दोस्तों के साथ खाने का आनंद लेते दिखे, जबकि दूसरी तस्वीर में राज, सामंथा को करीब रखते हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ सामंथा ने साधारण सा कैप्शन लिखा, 'डेट्रॉयट.' यह तस्वीरें उनके फैंस के बीच उत्साह का कारण बनीं, और कई ने कमेंट्स में उनके रिश्ते की पुष्टि की मांग की.

राज निदिमोरू की शादी पर सस्पेंस

राज निदिमोरू की शादी श्यामाली डे से हुई थी, लेकिन उनके रिश्ते की स्थिति अस्पष्ट है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर 2022 में दोनों का तलाक हो चुका है. श्यामाली ने 2022 के बाद से राज के साथ कोई तस्वीर साझा नहीं की, और उनकी आखिरी पोस्ट उनकी शादी की सालगिरह की थी, जिसने अटकलों को और बढ़ा दिया. हालांकि, न तो राज और न ही श्यामाली ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान दिया है.

Samantha Ruth Prabhu Relationship
Samantha Ruth Prabhu Relationship Social Media

सामंथा और राज को इस साल की शुरुआत में तिरुपति बालाजी मंदिर में एक साथ देखा गया था, जहां उन्होंने राज के प्रोडक्शन की फिल्म 'शुभम' की रिलीज से पहले पूजा की थी. यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. दोनों का प्रोफेशनल रिश्ता 'द फैमिली मैन 2' से शुरू हुआ और 'सिटाडेल: हनी बनी' तक जारी है. उनके आगामी प्रोजेक्ट 'रक्त ब्रह्मांड' में भी दोनों साथ काम कर रहे हैं.

सामंथा की पिछली शादी

सामंथा ने 2017 में साउथ एक्टर नागा चैतन्य से गोवा में भव्य शादी की थी, लेकिन 2021 में चार साल बाद दोनों अलग हो गए. नागा चैतन्य ने दिसंबर 2024 में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से हैदराबाद में एक निजी तेलुगु शादी की. सामंथा ने तलाक को अपनी निजी जिंदगी का हिस्सा बताते हुए इस पर अटकलों से बचने की अपील की थी.