menu-icon
India Daily

आज राज निदिमोरू से शादी करेंगी सामंथा रूथ प्रभु? डायरेक्टर की एक्स वाइफ की पोस्ट से मचा हंगामा

सामंथा रूथ प्रभु और डायरेक्टर राज निदिमोरू की शादी की अफवाहों ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है. कोयंबटूर में प्राइवेट वेडिंग की चर्चा है, लेकिन न तो स्टार्स और न ही परिवार ने कोई कन्फर्मेशन दिया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
आज राज निदिमोरू से शादी करेंगी सामंथा रूथ प्रभु? डायरेक्टर की एक्स वाइफ की पोस्ट से मचा हंगामा
Courtesy: Instagram

साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु और लोकप्रिय डायरेक्टर राज निदिमोरू इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. इंटरनेट पर तेजी से यह बात फैल रही है कि दोनों आज यानी 1 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक वे कोयंबटूर के ईशा योगा सेंटर में एक प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी में शादी रचाएंगे.

हालांकि अब तक न सामंथा की ओर से और न ही राज की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि आई है. न कोई शादी का इनविटेशन और न ही कोई फैमिली कमेंट सामने आया है. इस वजह से सोशल मीडिया पर चल रही खबरें पूरी तरह अफवाह भी हो सकती हैं.

कहां से शुरू हुई शादी की अटकलें ?

TOI और Filmibeat की रिपोर्ट्स के आधार पर सोशल मीडिया पर यह दावा वायरल हुआ कि सामंथा और राज आज शादी करने वाले हैं. Reddit और X पर इससे जुड़े कई पोस्ट शेयर किए गए, जिन्हें देखकर फैंस और यूजर्स यह मानने लगे कि दोनों साथ हैं. हालांकि रिपोर्ट्स भी यही कहती हैं कि यह जानकारी वेरिफाइड नहीं है और फिलहाल इसे अफवाह ही माना जा रहा है.

Samantha Ruth Prabhu -India Daily
Samantha Ruth Prabhu -India Daily Instagram

राज की एक्स वाइफ की पोस्ट से बढ़ा सस्पेंस

शादी की खबरों के बीच राज निदिमोरू की एक्स वाइफ श्यामाली डे का इंस्टाग्राम पोस्ट अचानक चर्चा में आ गया. उन्होंने लिखा, 'डेस्परेट लोग डेस्परेट काम करते हैं.' पोस्ट में किसी का नाम नहीं था, लेकिन टाइमिंग ने सभी का ध्यान खींच लिया. इस वजह से यूज़र्स ने तुरंत इसे सामंथा और राज की शादी की अफवाहों से जोड़ना शुरू कर दिया. कुछ दिन पहले उन्होंने एक और पोस्ट किया था जिसमें लिखा था कि कुछ रिश्ते तब खत्म होते हैं जब पुराने कर्ज और कर्म के बंधन पूरे हो जाते हैं. इस पोस्ट पर भी सोशल मीडिया ने अपनी थ्योरी लगाकर चर्चाएं शुरू कर दीं.

इन अफवाहों के बीच सामंथा अपने काम पर पूरी तरह ध्यान दे रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पहले प्रोडक्शन शुभम में कैमियो किया. वह माँ इंति बंगाराम नाम की फिल्म को को प्रोड्यूस कर रही हैं और रक्त ब्रह्मांड द ब्लडी किंगडम नाम की वेब सीरीज में भी एक्टिंग कर रही हैं. सरी तरफ राज और डीके की द फैमिली मैन का नया सीजन OTT पर खूब पसंद किया गया. अब दर्शक सिटाडेल हनी बनी और फैमिली मैन 4 का इंतजार कर रहे हैं.