menu-icon
India Daily

Samantha Ruth Prabhu Video: तलाक के बाद एक्स सास से हुई सामंथा की मुलाकात, वायरल वीडियो में देखें एक्स पति की मां का रिएक्शन

Samantha Ruth Prabhu Video: मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने 15 शानदार साल पूरे किए. इस खास मौके पर जी तेलुगु के अप्सरा अवॉर्ड्स में उन्हें सम्मानित किया गया. यह पहली बार था जब तलाक के बाद सामंथा और अमला एक मंच पर नजर आईं थी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Samantha Ruth Prabhu Video
Courtesy: Social Media

Samantha Ruth Prabhu Video: तेलुगु सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने 15 शानदार साल पूरे किए. इस खास मौके पर जी तेलुगु के अप्सरा अवॉर्ड्स में उन्हें सम्मानित किया गया. समारोह में सामंथा का भावुक भाषण और उनकी एक्स सास अमला अक्किनेनी की गर्मजोशी भरे रिएक्शन ने सभी का ध्यान खींचा. यह पहली बार था जब तलाक के बाद सामंथा और अमला एक मंच पर नजर आईं थी.

जी तेलुगु के शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में सामंथा पीली साड़ी में मंच पर नजर आईं. उन्होंने एक केक काटकर अपनी 15 साल की यात्रा का जश्न मनाया. अपने भाषण में सामंथा ने कहा, 'तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ने मुझे सब कुछ दिया है. यह मेरी कर्मभूमि है. मैं वादा करती हूं कि तेलुगु दर्शकों को हमेशा प्राथमिकता दूंगी.' उनकी यह बात सुनकर दर्शक तालियों से उनका स्वागत करने लगे. सामंथा की आवाज में गर्व और आभार साफ झलक रहा था.

अमला अक्किनेनी का रिएक्शन

सामंथा के भाषण के दौरान कैमरा दर्शकों में बैठीं अमला अक्किनेनी पर गया. अमला गर्व से मुस्कुराते हुए तालियां बजाती दिखीं. यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एक फैन ने लिखा, 'नागार्जुन की पत्नी ने ताली बजाई!' दूसरे ने कहा, 'अमला ने कितनी खूबसूरती से सराहना की.' यह सीन दोनों के बीच आपसी सम्मान को दर्शाता है, भले ही सामंथा अब अक्किनेनी परिवार का हिस्सा नहीं हैं.  

सामंथा और नागा चैतन्य ने 2010 में फिल्म 'ये माया चेसावे' के सेट पर मुलाकात की थी. कई सालों तक डेटिंग के बाद, दोनों ने 2017 में गोवा में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों से भव्य शादी की. हालांकि, 2021 में चार साल बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की घोषणा की. सामंथा ने तलाक को निजी मामला बताते हुए लोगों से अटकलों से बचने की अपील की थी.

सामंथा रुथ के जीवन की नई शुरुआत

सामंथा के निजी जीवन की बात करें तो खबरें हैं कि वह अपने 'सिटाडेल: हनी बनी' के डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की, लेकिन सामंथा की इंस्टाग्राम पोस्ट्स से उनके रिश्ते के संकेत मिलते हैं. हाल ही में दोनों तिरुपति बालाजी मंदिर भी गए थे, जहां सामंथा ने अपनी पहली प्रोडक्शन फिल्म 'शुभम' की रिलीज से पहले प्रार्थना की. यह फिल्म 9 मई को रिलीज हुई थी.

2010 में 'ये माया चेसावे' से डेब्यू करने वाली सामंथा ने तेलुगु और तमिल सिनेमा में अपनी मजबूत जगह बनाई. 'मजीली', 'ओह बेबी', और 'पुष्पा' में उनके 'ऊ अंटावा' गाने ने उन्हें खूब वाहवाही दिलाई. हाल ही में वह 'सिटाडेल: हनी बनी' में वरुण धवन के साथ नजर आईं. अब वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स के तहत 'ब्रह्मांड' नाम की फंतासी फिल्म में काम कर रही हैं.