Hera Pheri 3 Controversy: बॉलीवुड की मशहूर कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी 3' एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार विवाद का कारण है दिग्गज एक्टर परेश रावल का फिल्म छोड़ना और उनकी जगह पंकज त्रिपाठी के नाम की चर्चा. आइए जानते हैं इस विवाद की पूरी कहानी. परेश रावल ने हाल ही में घोषणा की कि वे 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं होंगे. उनके इस फैसले ने फैंस को निराश कर दिया. परेश का किरदार बाबूराव गणपतराव आप्टे, जिसे फैंस प्यार से 'बाबू भैया' कहते हैं, बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर किरदारों में से एक है. उनके 'उठा ले रे देवा' जैसे मजेदार डायलॉग और मासूम अंदाज ने दर्शकों का दिल जीता था.
18 मई को परेश ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, 'मैं साफ करना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 छोड़ने का मेरा फैसला रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं था. मैं निर्देशक प्रियदर्शन का बहुत सम्मान करता हूं.' हालांकि, उन्होंने साफ कारण नहीं बताया.
परेश के हटने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ीं कि पंकज त्रिपाठी बाबूराव का किरदार निभा सकते हैं. लेकिन पंकज ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'परेश सर असाधारण एक्टर हैं. मैं उनके सामने कुछ भी नहीं हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं बाबूराव का किरदार निभा सकता हूं.' पंकज ने परेश के लिए सम्मान जताते हुए कहा कि वे इस भूमिका के लिए सही नहीं हैं.
परेश का फिल्म छोड़ना इतना आसान नहीं रहा. अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स ने उनके खिलाफ 25 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है. प्रोडक्शन हाउस का दावा है कि परेश को 11 लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका था. उनके मुताबिक, परेश ने कभी रचनात्मक मतभेदों की शिकायत नहीं की.
नोटिस में कहा गया कि परेश ने 3 अप्रैल, 2025 को शुरू हुए टीजर शूट में हिस्सा लिया था. इस दौरान तीन मिनट से ज्यादा की फुटेज शूट की गई थी. परेश ने अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ मिलकर रचनात्मक चर्चाएं भी की थीं. प्रोडक्शन हाउस ने परेश पर 'अचानक और दुर्भावनापूर्ण' तरीके से फिल्म छोड़ने का आरोप लगाया है.