menu-icon
India Daily

Salman Khan Dance Video: गणपति विसर्जन पर सलमान खान ने 'रज्जों' सोनाक्षी संग किया जमकर डांस, Z+ सिक्योरिटी के बीच सड़क पर लगाए ठुमके

Salman Khan Dance Video: सलमान खान ने बहन अर्पिता खान के घर गणपति विसर्जन के मौके पर ढोल की थाप पर धूम मचाई है. सोनाक्षी सिन्हा, ज़हीर इकबाल और परिवार के बाकी सदस्य भी इस जश्न में शामिल हुए है. सोशल मीडिया पर सलमान का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Salman Khan Dance Video
Courtesy: Instagram

Salman Khan Dance Video: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान हर साल की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी मना रहे हैं. एक्टर अपने पूरे परिवार और दोस्तों के साथ गणपति बप्पा का स्वागत और विसर्जन धूमधाम से करते नजर आ रहे हैं. इस बार भी सलमान का ये उत्सव बेहद खास रहा, क्योंकि विसर्जन के दौरान एक्टर ढोल की थाप पर जमकर थिरकते दिखाई दिए.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सलमान खान के साथ बॉलीवुड की पसंदीदा एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति ज़हीर इकबाल भी जमकर नाचते नजर आए. दोनों ने सलमान के साथ डांस कर माहौल को और ज्यादा ऊर्जा से भर दिया.

परिवार संग भक्ति में लीन दिखें सलमान खान

इंस्टाग्राम पर सामने आए एक वीडियो में अर्पिता खान, आयुष शर्मा और परिवार के दूसरे सदस्य गणपति बप्पा की अंतिम आरती करते हुए दिखाई दिए हैं. परिवार ने परंपरा और भक्ति के साथ गणपति बप्पा को विदाई दी. इससे पहले सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे अपनी मां सलमा खान, भाई अरबाज खान और बहन अलवीरा अग्निहोत्री संग आरती करते नजर आए थे.  

सलमान खान का परिवार हर साल इस पर्व को न सिर्फ धार्मिक आस्था से जोड़ता है बल्कि इसमें बॉलीवुड के करीबी दोस्तों और सहकर्मियों को भी शामिल करता है. यही वजह है कि यह उत्सव हमेशा भव्य और यादगार बन जाता है.

सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

काम की बात करें तो सलमान इन दिनों अपनी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर आधारित है. इसमें चित्रांगदा सिंह सलमान के साथ पहली बार नजर आएंगी. कलाकारों की टीम में ज़ेन शॉ, अंकुर भाटिया, हर्षिल शाह और विपिन भारद्वाज जैसे नाम शामिल हैं. इस फिल्म को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं और खबरों के मुताबिक सलमान इसमें कर्नल बिक्कुमल्ला संतोष बाबू का रोल निभाएंगे.

इसके अलावा सलमान खान ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. वहीं, उनकी पिछली रिलीज ‘सिकंदर’, जिसमें वे रश्मिका मंदाना के साथ नजर आए थे, बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई.