Yamuna Water Level: दिल्ली-एनसीआर में मानसून अब भी चरम पर है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के कुछ हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. नोएडा में सुबह भारी के बाद यह चेतावनी जारी की गई है. IMD द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर, उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद के लिए येलो अलर्ट जारी है.
इस बीच, दिल्ली के कुछ हिस्सों में भी बिजली गरजने के साथ बारिश हो सकती है. यहां भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही यमुना नदी भी खतरे के निशान के पास बह रही है.
#WATCH दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान के पास बह रही है।
वीडियो लोहा पुल से ड्रोन से ली गई है। pic.twitter.com/SikFTFQacE— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2025Also Read
- 'फर्जी मामले में हमारे पांच नेताओं को जेल, नेशनल हेराल्ड में कांग्रेस के किसी बड़े नेता की गिरफ्तारी नहीं', केजरीवाल बोले- 'Bjp-Cong में सांठगांठ'
- 100 years of Sangh: 'अंग्रेजी सीखने में कोई हर्ज नहीं', RSS प्रमुख मोहन भागवत ने NEP का समर्थन करते क्यों दिया ये बयान?
- अमेरिका से दिल्ली तक क्राइम का खेल! लॉरेंस विश्नोई गैंग के दो गुर्गों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, US गैंगस्टर से है खास कनेक्शन
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली, शहादरा और पूर्वी दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी के बाकी हिस्सों में दिन भर हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है. IMD ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में बारिश की संभावना है.
#WATCH दिल्ली: यमुना नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर के करीब है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2025
वीडियो दिल्ली के लोहा पुल से है। pic.twitter.com/7LMvMBsutN
यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच चुका है. दिल्ली प्रशासन ने मयूर विहार में बाढ़ राहत शिविर भी लगा दिए हैं. इससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं. पिछले कुछ दिनों से शहर में लगातार हो रही भारी बारिश ने जलस्तर बढ़ा दिया है, जिससे अधिकारियों को संभावित निकासी की तैयारी शुरू कर दी है.
यमुना नदी का जलस्तर पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण बढ़ रहा है. 26 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश हुई थी और भारतीय मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया था.