menu-icon
India Daily

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी, खतरे के पास पहुंची यमुना

Yamuna Water Level: दिल्ली-एनसीआर में IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही यमुना नदी भी जलस्तर के पास बह रही है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
यमुना वॉटर लेवल

Yamuna Water Level: दिल्ली-एनसीआर में मानसून अब भी चरम पर है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के कुछ हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. नोएडा में सुबह भारी के बाद यह चेतावनी जारी की गई है. IMD द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर, उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद के लिए येलो अलर्ट जारी है.

इस बीच, दिल्ली के कुछ हिस्सों में भी बिजली गरजने के साथ बारिश हो सकती है. यहां भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही यमुना नदी भी खतरे के निशान के पास बह रही है. 

दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी

IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली, शहादरा और पूर्वी दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी के बाकी हिस्सों में दिन भर हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है. IMD ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में बारिश की संभावना है. 

खतरे के निशान के पास यमुना नदी: 

यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच चुका है. दिल्ली प्रशासन ने मयूर विहार में बाढ़ राहत शिविर भी लगा दिए हैं. इससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं. पिछले कुछ दिनों से शहर में लगातार हो रही भारी बारिश ने जलस्तर बढ़ा दिया है, जिससे अधिकारियों को संभावित निकासी की तैयारी शुरू कर दी है.

यमुना नदी का जलस्तर पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण बढ़ रहा है. 26 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश हुई थी और भारतीय मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया था.