menu-icon
India Daily

इस एक्ट्रेस को किसिंग सीन पर झेलना पड़ा था विवाद, आमिर खान के साथ कर चुकी काम, अब इस हालत में हैं ये हसीना

टीवी की ये एक्ट्रेस बनना चाहती थी आईएएस ऑफिसर, लेकिन 45 साल की उम्र में सिंगल मदर बन गई. इस एक्ट्रेस को टीवी पर एक किसिंग सीन देने पर काफी विवादों का सामना करना पड़ा था.

antima
Edited By: Antima Pal
इस एक्ट्रेस को किसिंग सीन पर झेलना पड़ा था विवाद, आमिर खान के साथ कर चुकी काम, अब इस हालत में हैं ये हसीना
Courtesy: social media

Sakshi Tanwar Ram Kapoor Kissing Scene: इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने दिल्ली के टॉप संस्थान लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और सिविल सेवाओं की तैयारी में बिजी रहीं. वह आईएएस अधिकारी बनकर अपने पिता की इच्छा को पूरा करना चाहती थीं, लेकिन नियति ने उनके लिए कुछ और ही सोच रखा था. एक दोस्त ने उन्हें दूरदर्शन के संगीत कार्यक्रम अलबेला सुर मेला के ऑडिशन के बारे में बताया.

साक्षी तंवर को किसिंग सीन पर झेलना पड़ा था विवाद

उन्होंने ऑडिशन दिया और 1998 में शो के लीड रोल के रूप में चुनी गईं. क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हम किसके बारे में बात कर रहे हैं? साक्षी तंवर ने 2000 में एकता कपूर के हिट शो कहानी घर घर की से बड़े पैमाने पर प्रसिद्धि और लोकप्रियता हासिल की. उन्होंने पार्वती अग्रवाल की भूमिका निभाई. वह बड़े अच्छे लगते हैं में राम कपूर के साथ प्रिया कपूर का किरदार निभाकर दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहीं.

एक्ट्रेस ने राम कपूर के साथ 17 मिनट तक लंबा बेडरूम सीन देकर काफी सनसनी मचा दी थी. 2012 में प्रसारित हुए इस सीन ने हंगामा मचा दिया था. एक इंटरव्यू में राम ने स्वीकार किया कि उनके विरोध के बावजूद एकता इस सीन को आगे बढ़ाना चाहती थीं. एकता कपूर ने स्वीकार किया कि इस साहसिक कदम से शो की रेटिंग को नुकसान पहुंचा है. एकता ने भी इस मुद्दे को संबोधित किया और खुलासा किया कि कैसे किसिंग सीन ने शो की टीआरपी रेटिंग 2 जबकि उनकी रेटिंग 6 कर दी थी.

आमिर खान की पत्नी का भी निभा चुकीं रोल

साक्षी फिल्मों और ओटीटी में अपने प्रदर्शन से एक घरेलू नाम बन गईं. वह दंगल में भी दिखाई दीं और आमिर खान की पत्नी की भूमिका निभाई. यह फिल्म दुनिया भर में 2000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई के साथ भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. साक्षी तंवर अभी भी अनमैरिड है.

उन्होंने 45 साल की उम्र में दित्या नाम की एक बच्ची को गोद लिया था. उन्हें 'कर ले तू भी मोहब्बत' और 'माई: ए मदर्स रेज' (2022) के लिए भी प्रशंसा मिली. उन्होंने फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कार जीता. उन्हें शर्माजी की बेटी में भी देखा गया था और उन्होंने ज्योति शर्मा की भूमिका निभाई थी. उन्होंने खुद को हिंदी टेलीविजन की सबसे अधिक फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में भी अपना नाम शामिल कर लिया.