menu-icon
India Daily

53 की उम्र में भी कुंवारी हैं टीवी की ये एक्ट्रेस, बिना शादी के बनीं मां, दे चुकी हैं 2 हजार करोड़ी फिल्म

टीवी और फिल्मों में दमदार अभिनय से पहचान बनाने वाली साक्षी तंवर आज 53 साल की हो गई हैं. शादी न करने के फैसले और मां बनने की हिम्मत के साथ उन्होंने अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी में अलग रास्ता चुना है.

babli
Edited By: Babli Rautela
53 की उम्र में भी कुंवारी हैं टीवी की ये एक्ट्रेस, बिना शादी के बनीं मां, दे चुकी हैं 2 हजार करोड़ी फिल्म
Courtesy: Social Media

मुंबई: मशहूर एक्ट्रेस साक्षी तंवर का जन्म 12 जनवरी 1973 को राजस्थान के अलवर जिले में हुआ था. साधारण परिवार में जन्मी साक्षी का सपना अभिनय नहीं बल्कि प्रशासनिक सेवा में जाने का था. वह बचपन से ही पढ़ाई में तेज थीं और उनका लक्ष्य अधिकारी बनना था.

साक्षी तंवर ने अपनी पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरी की थी. पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने प्रशासनिक परीक्षा की तैयारी भी शुरू की थी. खुद साक्षी ने एक शो के दौरान बताया था कि वह इस परीक्षा को लेकर काफी गंभीर थीं. लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही रास्ता तय कर रखा था.

अभिनय की दुनिया में पहला कदम

पढ़ाई के दौरान ही साक्षी ने दूरदर्शन के एक कार्यक्रम के लिए चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया. वहां से उन्हें अभिनय की दुनिया में पहला मौका मिला. शुरुआत में यह सफर आसान नहीं था लेकिन साक्षी ने कभी हार नहीं मानी. धीरे धीरे उन्हें छोटे पर्दे पर पहचान मिलने लगी.

साल 2000 में आए धारावाहिक कहानी घर घर की ने साक्षी तंवर को घर घर में मशहूर कर दिया. इस धारावाहिक में उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसके बाद वह टीवी की सबसे भरोसेमंद और पॉपुलर एक्ट्रेसेस में गिनी जाने लगीं.

कई यादगार धारावाहिकों में काम

इस सफलता के बाद साक्षी तंवर ने कई चर्चित धारावाहिकों में काम किया. इनमें सामाजिक मुद्दों पर आधारित कहानियां भी शामिल थीं. उनके किरदारों में सादगी और गहराई साफ नजर आती थी. यही वजह है कि दर्शक आज भी उन्हें पसंद करते हैं.

टीवी पर लंबा सफर तय करने के बाद साक्षी ने फिल्मों की ओर भी कदम बढ़ाया. साल 2016 में आई फिल्म दंगल में उन्होंने आमिर खान की पत्नी का किरदार निभाया. यह फिल्म दुनियाभर में 274 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही. यह भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में गिनी जाती है.

साक्षी तंवर की निजी जिंदगी

साक्षी तंवर की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रही है. 53 साल की उम्र में भी उन्होंने शादी नहीं की है. उन्होंने कभी इस पर ज्यादा सफाई नहीं दी लेकिन साफ कहा कि जिंदगी के फैसले इंसान की अपनी पसंद होते हैं.