LipLock करते नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने शेयर की शादी की पहली फोटो
Babli Rautela
11 Jan 2026
क्रिश्चियन सेरेमनी में की शादी
कृति सैनन की बहन नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन ने उदयपुर, राजस्थान में एक खूबसूरत क्रिश्चियन वेडिंग सेरेमनी में शादी रचाई. 11 जनवरी 2026 को मुख्य रस्म पूरी हुई, जिसमें सिर्फ करीबी परिवार और दोस्त शामिल थे.
पहली तस्वीरों में दिल छूने वाला किस
नए जोड़े ने शादी के बाद अपनी पहली ऑफिशियल फोटोज शेयर कीं, जिसमें वे एक-दूसरे को प्यार भरा किस करते नजर आ रहे हैं. यह मोमेंट फैंस के दिलों पर छा गया!
पिता के साथ आइल में वॉक
एक इमोशनल फ्रेम में नूपुर सफेद ब्राइडल गाउन में पिता के साथ गलियारे में चलती दिख रही हैं. यह क्लासिक क्रिश्चियन वेडिंग का सबसे खास पल था!
कैप्शन से जीता दिल
पोस्ट में कैप्शन था - 'मैंने किया. मैं करती हूं. मैं करूंगी. हमेशा और हमेशा के लिए.' सफेद थीम वाली शादी ने सबको रोमांटिक फील दिया!
सेलेब्स की बधाइयों की बौछार
मौनी रॉय ने लिखा - 'सबसे खूबसूरत पल, सबसे खूबसूरत कपल!' दिशा पाटनी, कृति सैनन के बॉयफ्रेंड कबीर बहिया समेत कई सेलेब्स ने शादी में शिरकत की और बधाई दी.
3 जनवरी से शुरू हुआ सफर
3 जनवरी को सगाई के बाद तीन दिनों (9-11 जनवरी) की रस्में चलीं. हल्दी, संगीत और अब शादी – सब कुछ ड्रीमी रहा!
हिंदू रस्में भी जारी
क्रिश्चियन सेरेमनी के बाद रविवार को ट्रेडिशनल हिंदू फेरे होने की उम्मीद है. नूपुर-स्टेबिन का यह सफर फैंस के लिए इंस्पिरेशनल है!