menu-icon
India Daily

ऋषभ पंत के बाद अब वॉशिंगटन सुंदर भी वनडे सीरीज से होंगे बाहर? कप्तान शुभमन गिल ने दिया अपडेट

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान भारत के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को चोट का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अब उनकी चोट को लेकर कप्तान शुभमन गिल ने अपडेट दी है.

mishra
ऋषभ पंत के बाद अब वॉशिंगटन सुंदर भी वनडे सीरीज से होंगे बाहर? कप्तान शुभमन गिल ने दिया अपडेट
Courtesy: X

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे सीरीज के बीच एक और चिंता की खबर सामने आई है. ऋषभ पंत के बाद अब ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की चोट ने टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ा दी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में सुंदर को साइड स्ट्रेन की समस्या हुई, जिसके बाद उनके आगे खेलने पर सवाल खड़े हो गए हैं.

यह घटना बड़ौदा के कोटांबी स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान हुई. वॉशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर डाले और 27 रन खर्च किए. इसी दौरान वह असहज नजर आए और न्यूजीलैंड की पारी के बीच मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम चले गए. इसके बाद वह दोबारा फील्डिंग के लिए नहीं लौटे.

कप्तान शुभमन गिल ने दिया हेल्थ अपडेट

मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने सुंदर की चोट को लेकर जानकारी दी. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान गिल ने बताया कि वॉशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन हुआ है और मैच के बाद उनका स्कैन कराया जाएगा. हालांकि, गिल ने ज्यादा खुलासा नहीं किया लेकिन साइड स्ट्रेन जैसी चोट में ठीक होने में समय लगता है. ऐसे में उनका बाकी मैचों में खेलना मुश्किल माना जा रहा है.

चोट के बावजूद बल्लेबाजी में दिखाया जज्बा

दिलचस्प बात यह रही कि चोट के बावजूद वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे. वह नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आए और केएल राहुल के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया. सुंदर 7 रन बनाकर नाबाद रहे और दोनों के बीच 27 रनों की अहम साझेदारी हुई. भारत ने 301 रनों का लक्ष्य 49 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

केएल राहुल का बयान

मैच के बाद केएल राहुल ने भी सुंदर की चोट को लेकर प्रतिक्रिया दी. राहुल ने बताया कि उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि सुंदर इतनी गंभीर परेशानी में हैं. उन्होंने कहा कि सुंदर ने शानदार तरीके से स्ट्राइक रोटेट की और टीम की जीत में योगदान दिया.

भारत की शानदार जीत

इस मुकाबले में विराट कोहली को उनके शानदार 93 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया, जबकि श्रेयस अय्यर 49 रन बनाकर आउट हुए. गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड को 300/8 पर रोक दिया.

Topics