नई दिल्ली: भारतीय सिनेमा में बड़ी सफलता अक्सर वर्षों की मेहनत और असफलताओं के बाद मिलती है. निर्देशक आदित्य धर के लिए 11 जनवरी सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि एक सफर की शुरुआत का प्रतीक है. 2019 में इसी दिन उनकी पहली फिल्म 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' रिलीज हुई थी. आज, जब उनकी नई फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, आदित्य पीछे मुड़कर उस कठिन लेकिन प्रेरक यात्रा को याद कर रहे हैं, जिसने उन्हें यहां तक पहुंचाया.
11 जनवरी 2019 को आदित्य धर की जिंदगी ने नया मोड़ लिया. इसी दिन उनकी पहली निर्देशित फिल्म उरी. द सर्जिकल स्ट्राइक सिनेमाघरों में आई. वर्षों के इंतजार और संघर्ष के बाद यह वह क्षण था, जब उनका सपना साकार हुआ. आदित्य ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह दिन हमेशा उनके दिल के बेहद करीब रहेगा, क्योंकि यहीं से उनके फिल्मी सफर की असली शुरुआत हुई.
आदित्य धर ने शुरुआत से ही तय कर लिया था कि वे एक साहसी और प्रभावशाली फिल्म बनाएंगे. उनका उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि भारतीय कहानी को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रस्तुति देना था. उरी के जरिए उन्होंने युद्ध आधारित कहानी को नए अंदाज में दिखाया. फिल्म ने दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ा और यह साबित किया कि भारतीय सिनेमा वैश्विक मानकों पर खरा उतर सकता है.
आदित्य धर मानते हैं कि फिल्म निर्माण एक कठोर और माफी न देने वाली प्रक्रिया है. इसमें संदेह, लंबी रातें और मानसिक दबाव लगातार साथ रहते हैं. उन्होंने लिखा कि वे खुद को बार-बार याद दिलाते हैं कि उन्होंने कहां से शुरुआत की थी. शुरुआती संघर्ष इंसान को जमीन से जोड़े रखता है और आगे बढ़ने की भूख बनाए रखता है.
आदित्य के अनुसार, जब दर्शक किसी फिल्म को अपनाते हैं, तो सारी थकान और संघर्ष अर्थपूर्ण हो जाते हैं. उरी की सफलता ने उन्हें यह अहसास दिलाया कि उनकी मेहनत सही दिशा में थी. फिल्म में विक्की कौशल द्वारा निभाया गया मेजर विहान सिंह शेरगिल का किरदार दर्शकों के दिलों में बस गया. इस फिल्म के लिए आदित्य और विक्की दोनों को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला.
अब आदित्य धर की फिल्म धुरंधर भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो चुकी है. भारत में इस स्पाई थ्रिलर ने 800 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है. रणवीर सिंह अभिनीत यह फिल्म दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रिय रही. इसकी दूसरी किस्त 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, जिसे लेकर उत्साह चरम पर है.