menu-icon
India Daily

मैं तुम लोगों पर थूकती हूं…,नदीम संग दोस्ती पर उठे सवालों पर आग बबूला हुईं माही विज, ट्रोलर्स को सुनाई खरी खोटी

माही विज का नाम सलमान खान की टीम से जुड़े नदीम नदज के साथ जोड़े जाने के बाद सोशल मीडिया पर विवाद गहरा गया है. लगातार बढ़ती ट्रोलिंग से परेशान होकर एक्ट्रेस ने पहली बार खुलकर अपनी बात रखी और झूठी कहानियां फैलाने वालों पर नाराजगी जाहिर की है.

babli
Edited By: Babli Rautela
मैं तुम लोगों पर थूकती हूं…,नदीम संग दोस्ती पर उठे सवालों पर आग बबूला हुईं माही विज, ट्रोलर्स को सुनाई खरी खोटी
Courtesy: Social Media

मुंबई: टीवी जगत की जानी मानी एक्ट्रेस माही विज हाल ही में उस समय सुर्खियों में आ गईं जब उनका नाम सलमान खान की टीम से जुड़े नदीम नदज के साथ जोड़ा जाने लगा. सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें तेजी से फैलने लगीं और देखते ही देखते मामला ट्रोलिंग तक पहुंच गया. कई लोगों ने बिना किसी आधार के तरह तरह की बातें लिखनी शुरू कर दीं जिससे एक्ट्रेस को गहरी ठेस पहुंची.

लगातार बढ़ती ट्रोलिंग के बाद माही विज ने आखिरकार चुप्पी तोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वह बेहद भावुक नजर आईं. माही ने बताया कि उन्हें कई लोगों ने सलाह दी थी कि वह इन बातों को नजरअंदाज करें लेकिन जब बात हद से आगे बढ़ गई तो उन्हें अपनी बात रखना जरूरी लगा.

तलाक के बाद क्यों ट्रोल हो रही हैं माही विज

माही विज ने अपने बयान में साफ कहा कि उनका तलाक आपसी सहमति से और बिना किसी विवाद के हुआ था. इसके बावजूद कुछ लोग इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ इसलिए कि उन्होंने शांति से अपने रिश्ते को खत्म किया है लोग उनके चरित्र पर सवाल उठाने लगे हैं. माही ने इसे बेहद दुखद और शर्मनाक बताया.

नदीम नदज को बताया सबसे अच्छा दोस्त

एक्ट्रेस ने साफ शब्दों में कहा कि नदीम नदज उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे. उन्होंने इस रिश्ते को गंदा नजरिये से देखने वालों पर नाराजगी जताई. माही ने कहा कि लोगों ने दोस्ती जैसे पवित्र रिश्ते को भी शक की नजर से देखना शुरू कर दिया है जो समाज की सोच पर सवाल खड़ा करता है.

माही विज ने ट्रोल्स से सवाल करते हुए कहा कि क्या लोग अपने करीबी दोस्तों से स्नेह भरे शब्द नहीं कहते. क्या हर रिश्ते को गलत नजर से देखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस तरह की सोच न सिर्फ उनके लिए बल्कि उन सभी लोगों के लिए अपमानजनक है जो सच्ची दोस्ती में विश्वास रखते हैं.

सम्मान की बात भी उठाई

माही ने यह भी कहा कि यह सिर्फ उनके सम्मान की बात नहीं है बल्कि नदीम नदज का भी सम्मान दांव पर है. कई लोग उन्हें जानते हैं और उनका आदर करते हैं. ऐसे में उनके बारे में इस तरह की बातें लिखना बेहद घटिया सोच को दर्शाता है. माही ने साफ कहा कि इस स्तर तक गिर जाना किसी भी हाल में सही नहीं है.