Saiyaara Teaser: अनन्या पांडे के भाई की फिल्म 'सैयारा' का टीजर रिलीज, पहले पोस्टर में ही अहान पांडे ने जीता दर्शकों का दिल!
यशराज फिल्म्स ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सैयारा' का टीजर रिलीज कर दिया है और यह दर्शकों के बीच तहलका मचा रहा है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस डेब्यू फिल्म ने अपने पहले टीजर और पोस्टर से ही फैंस का दिल जीत लिया है.

Saiyaara Teaser: यशराज फिल्म्स ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सैयारा' का टीजर रिलीज कर दिया है और यह दर्शकों के बीच तहलका मचा रहा है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस डेब्यू फिल्म ने अपने पहले टीजर और पोस्टर से ही फैंस का दिल जीत लिया है. मशहूर डायरेक्टर मोहित सूरी की रोमांटिक सिनेमा में वापसी के साथ यह फिल्म एक प्रेम कहानी का वादा करती है, जो आशिकी 2 की यादें ताजा कर रही है. 'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
अनन्या पांडे के भाई की फिल्म 'सैयारा' का टीजर रिलीज
टीजर में अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री शानदार नजर आ रही है. दोनों की ताजगी भरी जोड़ी और भावनात्मक अंदाज दर्शकों को बांधे रखता है. टीजर में प्यार, दर्द और जुनून देखने को मिलता है, जो मोहित सूरी की खास स्टाइल को दर्शाता है. बैकग्राउंड में गूंजता म्यूजिक और खूबसूरत विजुअल्स सैयारा को एक इमोशनल रोलरकोस्टर की तरह पेश करते हैं. टीजर की शुरुआत में ही अहान का इंटेंस लुक और अनीत का मासूम अंदाज दर्शकों का ध्यान खींच लेता है.
पहला पोस्टर भी रिलीज के साथ वायरल हो गया है, जिसमें अहान और अनीत एक-दूसरे के करीब नजर आते हैं और बैकग्राउंड में बारिश का रोमांटिक माहौल बनाता है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. सोशल मीडिया पर टीजर को खूब सराहा जा रहा है और लोग इसे 'आशिकी 2' और एक विलेन जैसे मोहित सूरी के पिछले हिट्स से जोड़कर देख रहे हैं.
अनीत पड्डा की खूबसूरती और एक्टिंग ने खींचा ध्यान
अहान पांडे, जो अनन्या पांडे के कजिन हैं, अपनी डेब्यू फिल्म से ही स्टार बनने की राह पर हैं. वहीं अनीत पड्डा भी अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से सबका ध्यान खींच रही हैं. फिल्म का म्यूजिक भी इसका एक बड़ा आकर्षण होने वाला है, क्योंकि यशराज और मोहित सूरी की जोड़ी पहले भी म्यूजिकल हिट्स दे चुकी है. 'सैयारा' निश्चित रूप से 2025 की सबसे रोमांटिक फिल्मों में से एक होने का दम रखती है.
Also Read
- Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 7: हफ्तेभर में 'भूल चूक माफ' ने निकाला बजट, इस मामले में 'इमरजेंसी' को भी छोड़ा पीछे!
- HS Venkatesh Murthy Died: नहीं रहे कन्नड़ कवि एचएस वेंकटेश मूर्ति, 81 साल की उम्र में हुआ निधन
- Actress Experience Casting Couch: 'मैं बाय कहने के लिए मुड़ी और फिर किया कांड...' इस एक्ट्रेस ने किया डायरेक्टर का भंडाफोड़