menu-icon
India Daily

Saiyaara Box Office Prediction: अहान पांडे की सैयारा बॉक्स ऑफिस में लाएगी तूफान, क्या टूटेगा ‘धड़क’ और ‘कहो ना प्यार है’ का रिकॉर्ड?

Saiyaara Box Office Prediction: सैयारा, मोहित सूरी की आगामी रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा, 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यशराज फिल्म्स (YRF) द्वारा निर्मित इस फिल्म में नए चेहरे अहान पांडे और अनीत पड्डा अहम किरदार में हैं. आइए, इसके बॉक्स ऑफिस अनुमानों और रिकॉर्ड तोड़ने की संभावनाओं पर विस्तार से नजर डालते हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Saiyaara Box Office Prediction
Courtesy: Social Media

Saiyaara Box Office Prediction: सैयारा, मोहित सूरी की आगामी रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा, 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यशराज फिल्म्स (YRF) द्वारा निर्मित इस फिल्म में नए चेहरे अहान पांडे और अनीत पड्डा अहम किरदार में हैं. फिल्म का ट्रेलर और म्यूजिक पहले ही दर्शकों के बीच तहलका मचा चुका है, और एडवांस बुकिंग के आंकड़े इसे 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बना रहे हैं. ट्रेड एक्सपर्ट के अनुसार, सैयारा न केवल नए कलाकारों वाली फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है, बल्कि यह बॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सकती है. आइए, इसके बॉक्स ऑफिस अनुमानों और रिकॉर्ड तोड़ने की संभावनाओं पर विस्तार से नजर डालते हैं.

सैयारा एक भावनात्मक प्रेम कहानी है, जिसमें अहान पांडे एक उभरते हुए सिंगर कृष कपूर के रोल में हैं, जो अपनी मैनेजर वाणी (अनीत पड्डा) के साथ प्यार में पड़ जाता है. यह कहानी जुनून, टूटे दिल और भावनात्मक परिवर्तन की है. मोहित सूरी की सिग्नेचर स्टाइल और म्यूजिक-ड्रिवन कहानी, जिसमें अरिजीत सिंह, जुबिन नौटियाल, विशाल मिश्रा, मिथुन, और सचेत-परंपरा जैसे संगीतकारों का योगदान है, ने पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है. 

बॉक्स ऑफिस भविष्यवाणी

सैयारा की अग्रिम बुकिंग ने इंडस्ट्री जगत को चौंका दिया है. 17 जुलाई 2025 तक, फिल्म ने पहले दिन के लिए 4.41 करोड़ रुपये की अग्रिम बिक्री दर्ज की है, जिसमें 1.8 करोड़ रुपये ब्लॉक बुकिंग से आए हैं. 1.5 लाख टिकटों की बिक्री का अनुमान है, जो किसी भी नए कलाकारों वाली फिल्म के लिए अभूतपूर्व है. ट्रेड एक्सपर्ट के अनुसार, फिल्म पहले दिन 10-15 करोड़ रुपये की नेट कमाई कर सकती है, जबकि कुछ आशावादी अनुमान 15-20 करोड़ रुपये तक का दावा कर रहे हैं. यह आंकड़ा आमिर खान की हालिया रिलीज ‘सितारे जमीन पर’ (11.50 करोड़ रुपये) से भी अधिक है.

पहले दिन के प्रमुख आंकड़े

  • एडवांस बुकिंग: 4.41 करोड़ रुपये (1.8 करोड़ रुपये ब्लॉक बुकिंग सहित)
  • टिकट बिक्री: 90,000+ टिकट बिक चुके हैं, अनुमानित 1.75 लाख टिकट बिक्री तक पहुंच सकती है.
  • स्क्रीन काउंट: 1750 स्क्रीन्स पर रिलीज, बढ़ोतरी की संभावना.
  • प्रथम दिन अनुमान: 10-15 करोड़ रुपये (कुछ अनुमान 20 करोड़ रुपये तक).
  • डिस्काउंट ऑफर: पहले दिन 2 या अधिक टिकटों पर 50% छूट (200 रुपये तक), जो कलेक्शन को 1-2 करोड़ रुपये तक बढ़ा सकता है.

रिकॉर्ड तोड़ने की संभावना

सैयारा से दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है जिसमें,

1. धड़क (2018): जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ ने पहले दिन 8.71 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो नए कलाकारों वाली फिल्मों के लिए सबसे बड़ा ओपनिंग रिकॉर्ड है. सैयारा के 10-15 करोड़ रुपये के अनुमानित कलेक्शन इस रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं.

2. कहो ना प्यार है (2000): ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की इस फिल्म ने पहले दिन 51 लाख रुपये की कमाई के साथ लगभग 4 लाख टिकटें बेची थीं. सैयारा की अग्रिम बुकिंग में पहले ही 1 लाख टिकटें बिक चुकी हैं, और अनुमान है कि पहले दिन 4-6 लाख दर्शक आ सकते हैं. यह 25 साल पुराने दर्शक संख्या के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है.