menu-icon
India Daily

Saiyaara Collection Day 2: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर आया 'सैयारा' का तूफान, अहान पांडे ने डेव्यू से ही तोड़े बॉलीवुड के रिकॉर्ड

Saiyaara Box Office Collection Day 2: 'सैयारा' ने रिलीज के पहले दो दिनों में ही सिनेमाघरों में तूफान ला दिया है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए. आइए जानते हैं इस ब्लॉकबस्टर की पूरी कहानी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Saiyaara Box Office Collection Day 2
Courtesy: Social Media

Saiyaara Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड की नई सनसनी 'सैयारा' ने रिलीज के पहले दो दिनों में ही सिनेमाघरों में तूफान ला दिया है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपने दूसरे दिन यानी शनिवार को ₹24 करोड़ की कमाई की, जिसके साथ दो दिनों में इसका कुल कलेक्शन ₹45 करोड़ तक पहुंच गया है. यह उपलब्धि इसे 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में शुमार करती है. आइए जानते हैं इस ब्लॉकबस्टर की पूरी कहानी.

'सैयारा' ने पहले दिन ₹21 करोड़ की शानदार ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की थी. शनिवार को फिल्म ने इस रफ्तार को बरकरार रखते हुए ₹24 करोड़ का कलेक्शन किया. यह आंकड़ा न केवल नए कलाकारों वाली फिल्म के लिए ऐतिहासिक है, बल्कि इसने आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' (₹10.7 करोड़), अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2', और अजय देवगन की 'रेड 2' (₹19.25 करोड़) जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया. दो दिनों में ₹45 करोड़ की कमाई के साथ, फिल्म अपने अनुमानित ₹60 करोड़ के बजट का 70% से अधिक हिस्सा पहले ही वसूल चुकी है.

'सैयारा' की सफलता का राज

'सैयारा' की सफलता में इसकी दिल छू लेने वाली कहानी, म्यूजिकल रोमांस, और अहान पांडे-अनीत पड्डा की ताजगी भरी केमिस्ट्री का बड़ा योगदान है. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त वाहवाही मिल रही है. फिल्म के गाने जैसे 'बर्बाद' और 'हमसफर' पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, और जुबिन नौटियाल, अरिजीत सिंह जैसे गायकों ने इसे 2025 का सबसे रोमांटिक म्यूजिक एल्बम बना दिया. कई दर्शकों ने 'सैयारा' की तुलना मोहित सूरी की क्लासिक 'आशिकी 2' से की है, जो मिलेनियल्स के बीच कल्ट स्टेटस रखती है. जेनरेशन Z को इस फिल्म में अपनी 'आशिकी 2' जैसी भावनात्मक गहराई मिल रही है.

बिना प्रमोशन के बनाया रिकॉर्ड

'सैयारा' की सबसे खास बात यह है कि इसके लीड एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा ने रिलीज से पहले किसी भी तरह के प्रमोशन या इंटरव्यू से दूरी बनाए रखी. केवल डायरेक्टर मोहित सूरी ने कुछ चुनिंदा इंटरव्यू दिए. यशराज फिल्म्स की इस रणनीति ने दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ाई, जिसका असर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ दिखा. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही ₹9.39 करोड़ का रिकॉर्ड बनाया, जो 2025 की तीसरी सबसे बड़ी प्री-सेल थी. पहले दिन 41.07% की औसत ऑक्यूपेंसी के साथ, मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में सिनेमाघर हाउसफुल रहे.