Yuzvendra Chahal Dating Rumours: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और सोशल मीडिया स्टार आरजे महवश एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दोनों के बीच डेटिंग की अफवाहें पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं, और हाल ही में लंदन से सामने आई तस्वीरों और वीडियो ने इन अटकलों को और हवा दे दी है. हालांकि दोनों ने बार-बार यही कहा है कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, लेकिन उनकी लगातार सार्वजनिक मौजूदगी और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है.
हाल ही में, युजवेंद्र चहल और आरजे महवश को लंदन की सड़कों पर साथ टहलते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ सहज और खुश नजर आ रहे हैं. इस वीडियो ने फैंस के बीच यह पुष्टि कर दी कि दोनों लंदन में साथ छुट्टियां मना रहे हैं.
इससे पहले, दोनों ने लंदन के एक ही स्थान से अलग-अलग तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिसके बाद फैंस ने अनुमान लगाया कि वे एक साथ हैं. एक फैन ने मजाक में कमेंट किया, 'ये फोटो युजी भाई ने खींची है ना?' जबकि दूसरे ने लिखा, 'कैमरामैन चहल भाई!'
महवश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चहल की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'आखिरकार यूके में बिना नकली लहजे वाले हिंदुस्तानी चेहरे के साथ शूट हो ही गया. एक अनजान लड़का युज़ी के पास आया और पूछा, 'तुम्हारा स्किनकेयर रूटीन क्या है?' युज़ी वहां बैठकर शर्मा रहा है उससे.' यह पोस्ट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.
युजवेंद्र चहल ने हाल ही में नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में हिस्सा लिया, जहां उनके निजी जीवन को लेकर सवाल उठे. शो में कीकू शारदा ने चहल को उनकी डेटिंग अफवाहों के बारे में चिढ़ाते हुए पूछा, 'कौन है वो लड़की?' इस पर चहल ने जवाब दिया, 'इंडिया जान चुका है, 4 महीने पहले,' जिसने दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि वह महवश के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि कर रहे हैं. इस जवाब ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और फैंस ने इसे उनके रिश्ते का संकेत माना.