Elephant Created Ruckus Video: राजाजी नेशनल पार्क से लगे इलाकों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. देहरादून और हरिद्वार के कई इलाकों में आए दिन हाथियों और गुलदारों के हमले की खबरें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला देहरादून के डोईवाला इलाके का है, जहां शनिवार शाम मनी माई मंदिर के पास भंडारे की तैयारियों के दौरान अचानक दो जंगली हाथी वहां आ धमके.
जैसे ही लोगों ने हाथियों को देखा, पंडाल में अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान एक हाथी ने एक युवक को पटककर गड्ढे में फेंक दिया. साथ ही एक ट्राली को भी पलट दिया. गनीमत रही कि ट्रैक्टर पर बैठा व्यक्ति बाल-बाल बच गया.
उत्तराखंड : देहरादून में कल रात हाथी का उत्पात। कांवड़ भंडारा शिविर में घुसा, कई वाहन पलटे, सामान में तोड़फोड़ की, लोगों ने भागकर जान बचाई। pic.twitter.com/NsyoCRHfnv
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 20, 2025
बताया जा रहा है कि जिस युवक पर हाथी ने हमला किया, उसका नाम संजय है और वह हर्रावाला के सिद्धपुरम का रहने वाला है. हाथी के हमले के बाद वह गड्ढे में गिर गया और चीख-पुकार करता रहा, लेकिन तेज डीजे की आवाज के चलते कोई उसकी आवाज नहीं सुन सका.
करीब आधे घंटे बाद एक राहगीर की नजर गड्ढे में पड़े घायल संजय पर पड़ी. उसने तुरंत इस बारे में डोईवाला के सभासद मनीष धीमान को जानकारी दी. धीमान ने फौरन पुलिस और 108 एंबुलेंस को कॉल किया. मौके पर पहुंची टीम ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
यह पहली घटना नहीं है. देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर भी अक्सर हाथियों का झुंड दिखाई देता है, जिससे ट्रैफिक रुक जाता है. राजाजी नेशनल पार्क से सटे रिहायशी इलाकों में रह रहे लोग लगातार खतरे में जी रहे हैं. कहीं हाथी फसलों को रौंद रहे हैं, तो कहीं गुलदार घरों में घुसकर हमला कर रहे हैं. उत्तराखंड में इंसानों और जंगली जानवरों के बीच संघर्ष अब चिंता का बड़ा विषय बनता जा रहा है.