Saiyaara Box Office Collection Day 14: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार पारी जारी रखे हुए है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी वाली यह फिल्म 14वें दिन भी दर्शकों का दिल जीत रही है. 31 जुलाई को रिलीज हुई विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' जैसी बड़ी फिल्म की टक्कर के बावजूद 'सैयारा' ने 14वें दिन 6.5 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 280.50 करोड़ रुपये हो गई है.
'सैयारा' को टस से मस नहीं कर पाई 'किंगडम'
18 जुलाई को रिलीज हुई 'सैयारा' ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. इस फिल्म ने न केवल सलमान खान की 'सिकंदर' और शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ा, बल्कि 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई. विक्की कौशल की 'छावा' (600 करोड़) के बाद यह फिल्म दूसरे स्थान पर है. अहान और अनीत की फ्रेश जोड़ी मोहित सूरी की इमोशनल कहानी और म्यूजिक ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा है.
2025 में 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म
14वें दिन 'सैयारा' की कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई, जो 'किंगडम' की रिलीज के कारण स्वाभाविक थी. फिर भी यह फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर तेजी से बढ़ रही है. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यह 2025 में 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बन सकती है.
इन फिल्मों से मिलेगी टक्कर
1 अगस्त को अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' की रिलीज के साथ 'सैयारा' को और चुनौती मिल सकती है. लेकिन दर्शकों का प्यार और मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ इसे लंबी रेस में बनाए रखेगा. अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपने डेब्यू से बॉलीवुड में नई उम्मीद जगाई है और 'सैयारा' की यह कामयाबी इसे 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बनाती है.