menu-icon
India Daily

Saif Ali Khan पर देर रात चाकू से ताबड़तोड़ हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए एक्टर

बी टाउन गलियारों से एक हैरान कर देने वाली घटना समाने आई है. दरअसल बी-टाउन एक्टर सैफ अली खान पर कल देर रात करीब 2 बजे उनके घर पर कई बार उनपर चाकू से हमला किया गया है. जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल लीलावती में भर्ती किया गया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Saif Ali Khan Attacked With Knife
Courtesy: Social Media

Saif Ali Khan: बी टाउन गलियारों से एक हैरान कर देने वाली घटना समाने आई है. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को गुरुवार 16 जनवरी की सुबह उनके घर में एक अज्ञात लुटेरे के हमला किए जाने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने रात करीब 2 बजे सैफ अली खान पर उनके घर के अंदर चाकू से वार किया, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया.

मुंबई पुलिस ने आरोपी का पता लगाने और उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए जांच शुरू कर दी है. मुंबई पुलिस ने एक बयान में कहा, 'सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात व्यक्ति घुस आया. एक्टर और घुसपैठिए के बीच हाथापाई हुई. एक्टर घायल हो गए हैं और उनका इलाज किया जा रहा है. जांच चल रही है.'

घटना के बाद अस्पताल में भर्ती

इस हमले के बाद सैफ अली खान को सुबह 3.30 बजे मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उनका इलाज शुरू किया गया, और सर्जरी भी की गई. डॉक्टरों का कहना है कि एक्टर की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं.

मुंबई पुलिस के मुताबिक, आरोपी सैफ अली खान के घर में घुसा और दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इस दौरान अभिनेता को चाकू मारे गए. इस घटना के समय एक्टर के कुछ पारिवारिक सदस्य भी घर में मौजूद थे. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

सैफ अली खान टीम का बयान

सैफ अली खान की टीम की ओर से एक बयान भी जारी किया गया, जिसमें उन्होंने अपने फैंस और मीडिया से धैर्य रखने की अपील की. बयान में कहा गया, 'श्री सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई थी. वह फिलहाल अस्पताल में सर्जरी करवा रहे हैं. हम मीडिया और फैंस से धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं. यह पुलिस का मामला है, और हम आपको स्थिति के बारे में लगातार अपडेट देंगे.'