menu-icon
India Daily

सीढ़ियों से भागता दिखा आरोपी... सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स की पहली तस्वीर आई सामने

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर पर हमला करने वाले शख्स की पहली तस्वीर सामने आ गई है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी सीढ़ी से उतरते हुए दिख रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Saif Ali Khan Attack
Courtesy: social media

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर पर हमला करने वाले शख्स की पहली तस्वीर सामने आ गई है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी सीढ़ी से उतरते हुए दिख रहा है. मुंबई पुलिस के अनुसार, हमलावर उनके एक कर्मचारी का रिश्तेदार है, जिसने उसे घर में घुसने दिया.

सैफ पर हमला करने वाले शख्स की पहली तस्वीर आई सामने 

इस घटना को लेकर कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी को एक कमरे में बंद कर दिया गया था, लेकिन वह भागने में सफल रहा. अब तक हमले के पीछे चोरी का शक है. स्थानीय पुलिस के साथ-साथ मुंबई क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

बता दें कि सैफ अली खान अस्पताल में भर्ती है. एक्टर को चाकू के छह घाव मिले हैं, जिसमें उनकी पीठ पर दो गहरे घाव शामिल हैं - एक उनकी रीढ़ की हड्डी के बहुत करीब है और उनकी गर्दन पर मामूली चोट है. लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि अभिनेता खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत स्थिर है.

सीसीटीवी कैमरे में घूरते हुए दिखा आरोपी

सैफ अली खान पर बांद्रा स्थित उनके 12वीं मंजिल स्थित अपार्टमेंट में एक घुसपैठिये ने चाकू से कई बार हमला किया. मुंबई में बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर उनके घर में कथित तौर पर चाकू से हमला करने वाले हमलावर की पहली तस्वीर सामने आई है. इस घटनाध को अंजाम देने के बाद सीढ़ियों से नीचे उतरते समय संदिग्ध को सीसीटीवी कैमरे में घूरते हुए देखा जा सकता है.

सुबह करीब 2.30 बजे हुई घटना

सैफ अली खान पर बांद्रा में उनके 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट में घुसे एक घुसपैठिए ने चाकू से कई बार वार किया. लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि 54 वर्षीय खान आपातकालीन सर्जरी के बाद खतरे से बाहर हैं, जहां उन्हें घटना के बाद भर्ती कराया गया था. घटना सुबह करीब 2.30 बजे हुई. सैफ अली खान की घर में काम करने वाली महिला ने सबसे पहले शोर मचाया, क्योंकि आरोपी अपार्टमेंट में घुस आया था. हाथापाई के दौरान उसके हाथ में भी मामूली चोट आई है.