menu-icon
India Daily

Saif Ali Khan Stabbed: करोड़ों की नेटवर्थ... फिर भी सैफ अली खान को ऑटो से अस्पताल क्यों ले गए थे इब्राहिम? हुआ खुलासा

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को खून से लथपथ अभिनेता को रात के अंधेरे में ऑटोरिक्शा में अस्पताल ले जाना पड़ा. जानिए क्यों?

auth-image
Edited By: Antima Pal
Saif Ali Khan Stabbed
Courtesy: social media

Saif Ali Khan Stabbed: बुधवार बीती रात सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात घुसपैठिये द्वारा चाकू घोंपने के बाद, अभिनेता की पत्नी करीना कपूर ने उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान को इसकी सूचना दी. सैफ और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के 23 वर्षीय बेटे इब्राहिम जल्दी से अपने पिता के घर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले गए. हालांकि, उन्हें पहले एक ऑटोरिक्शा ढूंढना पड़ा क्योंकि सैफ को अस्पताल ले जाने के लिए कोई नहीं था.

सैफ अली खान को ऑटो से अस्पताल क्यों ले गए थे इब्राहिम?

मुंबई पुलिस का कहना है कि इब्राहिम और सैफ के स्टाफ के एक सदस्य ने अभिनेता को सुबह करीब 3.30 बजे लीलावती अस्पताल पहुंचाया. पुलिस का कहना है कि चूंकि उस समय घर पर कोई ड्राइवर नहीं था, इसलिए उन्हें ऑटोरिक्शा में लाया गया. सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी कई सर्जरी की गईं. अस्पताल के सीओओ, नीरज उत्तमानी ने बताया कि अभिनेता को छह घाव थे, जिनमें से दो गहरे थे.

बता दें कि सैफ और करीना कपूर के बांद्रा स्थित घर में गुरुवार को करीब 2.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति घुस आया. अभिनेता को इस स्थिति के बारे में उस घुसपैठिए और उनके घरेलू सहायक के बीच हुई कहासुनी से पता चला. 

हमले के समय घर पर ही था पूरा परिवार

समाचार एजेंसी एएनआई ने मुंबई पुलिस के एक सूत्र के हवाले से बताया, "जब अभिनेता ने बीच में आने और उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की, तो उसने सैफ अली खान पर हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है." हमले के समय सैफ और करीना के अलावा उनके दो बेटे - तैमूर और जेह भी घर में थे.

गुरुवार को दोपहर के कुछ समय बाद, सैफ की टीम ने एक बयान जारी किया. टीम ने कहा कि  "सैफ अली खान सर्जरी से बाहर आ गए हैं और खतरे से बाहर हैं. वह फिलहाल ठीक हो रहे हैं और डॉक्टर उनकी प्रगति पर नज़र रख रहे हैं. परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है." डॉ. उत्तमानी ने बताया कि सर्जरी के बाद सैफ को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. फिलहाल एक्टर एक दिन तक आईसीयू में निगरानी में रहेंगे.