menu-icon
India Daily

Saif Ali Khan Attack: लीलावती हॉस्पिटल में सैफ से मिलने पहुंची बहन सोहा, रणवीर-आलिया समेत इंडस्ट्री के इन लोगों ने जाना एक्टर का हाल

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर और सोहा अली खान सैफ अली खान से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे. इंडस्ट्री के कई लोग सैफ अली खान की सर्जरी के बाद उनका हालचाल जानने के लिए लीलावती अस्पताल गए.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Saif Ali Khan Attack
Courtesy: social media

Saif Ali Khan Attack: गुरुवार की सुबह सैफ अली खान को उनके घर में घुसे लुटेरों ने चाकू मार दिया. अभिनेता को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी कई सर्जरी की गईं. गुरुवार दोपहर को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अभिनेता से मिलने के लिए लीलावती अस्पताल पहुँचे.

लीलावती हॉस्पिटल में सैफ से मिलने पहुंची बहन सोहा

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट सैफ अली खान की सर्जरी के बाद उनका हालचाल जानने के लिए लीलावती अस्पताल गए. अभिनेता अपनी कार में पहुंचे और उनसे मिलने के तुरंत बाद ही उन्हें बाहर निकलते देखा गया. इससे पहले दिन में सैफ अली खान के बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी अपने पिता से मिलने अस्पताल पहुंचे. 

सैफ की पत्नी करीना कपूर खान दोपहर में पुलिस सुरक्षा के साथ अस्पताल पहुंचीं और मीडिया से किसी भी तरह की बातचीत से परहेज किया. करीना कपूर की बहन और अभिनेत्री करिश्मा कपूर, सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान और कुणाल खेमू को भी अभिनेता से मिलने के बाद लीलावती अस्पताल से बाहर निकलते देखा गया.

2:30 बजे हुआ था सैफ पर हमला

बता दें कि हमले के दौरान सैफ अली खान अपने बेटों तैमूर अली खान और जेह अली खान के साथ मुंबई स्थित अपने घर पर थे, जब लुटेरों ने रात करीब 2:30 बजे उनके घर में हमला किया. अभिनेता पर कथित तौर पर तब हमला किया गया जब उन्होंने अपने घर के नौकर और घुसपैठिए के बीच झगड़े में बीचबचाव कराने की कोशिश की. 

सैफ को कई चोटें आईं, जिनमें से एक उनकी रीढ़ के पास और दूसरा उनकी गर्दन पर था. उन्हें उनके बेटे इब्राहिम अली खान ने सुबह 3:30 बजे अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और पुलिस को शक है कि घर का नौकर हमलावर को जानता होगा.

इंडियन एक्सप्रेस ने मुंबई पुलिस के एक सूत्र के हवाले से कहा, "हमें शक है कि नौकर ने लुटेरों को घुसने दिया होगा और किसी कारण से झगड़ा हो गया. आरोपी के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए स्थानीय पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस की सात टीमें चोरों को पकड़ने के लिए काम कर रही हैं." सैफ अली खान अब खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. उन्हें आईसीयू में रखा गया है और डॉक्टर उनकी बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.