menu-icon
India Daily

'इस घटना से कुछ सीख लेंगे...', सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर पड़ोसी करिश्मा तन्ना ने बोल दी ये बात

बीती रात बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर पर कुछ अनजान लोग घुस आए थे और चोरी की कोशिश में उन पर कम से कम छह बार चाकू से हमला किया. एक्टर की हालत अब स्थिर है. वहीं हाल ही में इस मामले पर सैफ की पड़ोसी और एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने भी रिएक्ट किया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Karishma Tanna On Saif Ali Khan Attack
Courtesy: social media

Karishma Tanna On Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान की पड़ोसी और एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने हाल ही में उनके मुंबई स्थित आवास पर चाकू से हमला किए जाने की घटना के बारे में बात की है. उन्होंने काफी जोर देते हुए इस घटना को सभी के लिए एक चेतावनी बताया. यह घटना गुरुवार को हुई जब एक अज्ञात घुसपैठिया सैफ के घर में घुस आया और चोरी की कोशिश में कम से कम छह बार चाकू घोंप दिया. 

करिश्मा तन्ना ने बोल दी ये बात

सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया. अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. ईटाइम्स के साथ एक साक्षात्कार के दौरान, करिश्मा ने स्थिति को 'डरावना' बताया और अपने इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की. बता दें कि करिश्मा सैफ और करीना कपूर की बिल्डिंग के ठीक सामने वाली बिल्डिंग में रहती हैं. सैफ अपने परिवार के सदस्यों के साथ सतगुरु शरण बिल्डिंग में रहते हैं.

करिश्मा ने कहा, "जब मैं आपसे बात कर रही हूं, तब बाहर का नज़ारा बहुत ही अजीब है... नीचे बहुत सारे पुलिसवाले और मीडियाकर्मी हैं. यह पूरी घटना बांद्रा में कई इमारतों के लिए एक चेतावनी है. मैं पिछले एक साल से ज़्यादा समय से अपनी सहकारी हाउसिंग सोसाइटी में सभी को सुरक्षा बढ़ाने के लिए कह रही हूं."

'इस घटना से कुछ सीख लेंगे...

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, "मुझे लगता है कि चौकीदारों को और बढ़ाने की ज़रूरत है. ऐसी घटनाओं के मामले में वे भरोसेमंद नहीं होते. अगर कोई चोर आपकी बिल्डिंग में घुस आता है, तो चौकीदार स्थिति से निपटने के लिए काफी नहीं होते. एक परिवार ऐसी स्थिति को कैसे संभालेगा? यह बहुत डरावना है."

 

इतना ही नहीं करिश्मा तन्ना ने कहा कि, "मुझे उम्मीद है कि लोग इस घटना से सबक लेंगे. इस परिवार के साथ जो कुछ भी हुआ, वह किसी को भी नहीं मिलना चाहिए. मुझे यकीन है कि अब मेरी बिल्डिंग में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी जाएगी और ज़्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे."

अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान 

54 वर्षीय सैफ अली खान पर गुरुवार को सुबह करीब 3 बजे उनके घर में घुसकर एक घुसपैठिए ने हमला किया. मुंबई के लीलावती अस्पताल में चाकू से किए गए घावों की सर्जरी की गई और अब वे खतरे से बाहर हैं. मुंबई की टीम घटना की जांच कर रही है, जिसमें छह पुलिस टीमों को आरोपी को पकड़ने का काम सौंपा गया है.