Saif Ali Khan Knife Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात को हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस अब तक हमलावर को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है, लेकिन संदिग्ध की पहचान CCTV फुटेज के जरिए हो गई है. पुलिस ने इस मामले में 35 टीमों का गठन किया है और आरोपी की तलाश में जुटी है. हमलावर के बारे में नई जानकारी सामने आई है कि वह हमले के बाद बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था.
हमलावर को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने 35 टीमें बनाई हैं. इसमें 15 टीमें मुंबई क्राइम ब्रांच और 20 टीमें लोकल पुलिस की हैं. पुलिस पूरे शहर के अलग अलग इलाकों में संदिग्ध की तलाश कर रही है, खासकर पालघर जिले के वसई और नालासोपारा क्षेत्रों में. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज से यह साफ हो गया है कि हमलावर ने सैफ के घर में चोरी करने के बाद चाकू से 6 बार हमला किया था. हमलावर की पहचान के बाद अब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग अलग तकनीकी साधनों और मुखबिर नेटवर्क का उपयोग कर रही है.
सैफ अली खान के घर से पुलिस ने एक पुरानी तलवार बरामद की है, जो सैफ के परिवार की हो सकती है. पुलिस का कहना है कि यह तलवार पुश्तैनी प्रतीत होती है, लेकिन इस बारे में अभी तक कोई साफ जानकारी नहीं मिल पाई है. तलवार की बरामदगी से यह भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या हमलावर ने इस हथियार का इस्तेमाल किया था या इसका किसी दूसरे हथियार में उपयोग किया गया था.
पुलिस ने जांच में पाया कि हमलावर ने अपने कपड़े बदले थे. CCTV फुटेज में हमलावर ब्राउन कलर की कॉलर टी-शर्ट और लाल गमछा पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस का मानना है कि हमलावर ने सैफ के घर से भागने से पहले अपने कपड़े बदले थे. इसके अलावा, हमलावर हाथ में लकड़ी की छड़ी और लंबे हेक्सा ब्लेड को लेकर भागते हुए भी दिखाई दिए थे, जिससे हमले की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
हमलावर ने जेह की नैनी को बंधक बना लिया था और उससे 1 करोड़ की मांग की थी. पुलिस ने नैनी और घर के दूसरे कर्मचारियों, बिल्डिंग के गार्ड, और कई दूसरे संदिग्धों के बयान दर्ज किए हैं. इस मामले में और भी कई अहम सबूत एकत्र किए जा रहे हैं, ताकि आरोपी को पकड़ने में मदद मिल सके.
हमले के बाद, करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने मीडिया और पैपराजी से अपील की कि वे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें. करीना ने लिखा, 'हमारे परिवार के लिए यह काफी चैलेंजिंग दिन था. हम अभी भी इस घटना को प्रोसेस करने की कोशिश कर रहे हैं. कृपया किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं और गलत कवरेज से बचें. हम आप सभी के समर्थन के लिए आभारी हैं, लेकिन हमें थोड़ा स्पेस दें ताकि हम इस मुश्किल समय से निकल सकें.'