menu-icon
India Daily

हमलावर आक्रामक था लेकिन उसने आभूषणों को हाथ नहीं लगाया: करीना ने पुलिस को बताया

Saif Ali Khan Attacker: अभिनेता सैफ अली खान की पत्नी एवं अभिनेत्री करीना कपूर खान ने पुलिस को बताया है कि मुंबई में उनके घर में घुसने वाला हमलावर हाथापाई के दौरान आक्रामक हो गया था लेकिन उसने वहां रखे आभूषणों को हाथ तक नहीं लगाया. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
saif ali khan attacker

मुंबई, 18 जनवरी (भाषा) अभिनेता सैफ अली खान की पत्नी एवं अभिनेत्री करीना कपूर खान ने पुलिस को बताया है कि मुंबई में उनके घर में घुसने वाला हमलावर हाथापाई के दौरान आक्रामक हो गया था लेकिन उसने वहां रखे आभूषणों को हाथ तक नहीं लगाया. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार तड़के खान दंपति के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में हुई घटना के सिलसिले में करीना के बयान दर्ज किए हैं.

एक हमलावर ने सतगुरु शरण बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित खान (54) के अपार्टमेंट में घुसकर उनपर पर हमला कर दिया था. हमलावर ने अभिनेता की गर्दन सहित कई जगहों पर चाकू से वार किए थे. खान को लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी सर्जरी की गई.

अधिकारी ने बताया कि करीना ने अपने बयान में कहा कि सैफ के साथ हाथापाई के दौरान हमलावर बहुत आक्रामक हो गया था और उसने सैफ पर कई बार चाकू से वार किया. हालांकि, उसने खुले में रखे आभूषणों को हाथ तक नहीं लगाया.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभी खान के बयान दर्ज नहीं किए हैं. अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद करीना की बहन एवं अभिनेत्री करिश्मा कपूर उन्हें खार स्थित उनके घर ले गईं. हमलावर के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने 30 से अधिक टीम गठित की हैं. हमलावर घटना के 48 घंटे बाद भी फरार है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)