Saif Ali Khan: मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले में पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम (30) से पूछताछ के बाद कई नए खुलासे किए हैं. आरोपी ने बताया कि उसका मुख्य उद्देश्य चोरी करना था, न कि किसी को शारीरिक नुकसान पहुंचाना. पुलिस ने गुरुवार को सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास 'सतगुरु शरण' में उनका बयान दर्ज किया. बांद्रा पुलिस के मुताबिक, 'जांच अब अपने अंतिम चरण में है." आरोपी को शुक्रवार को बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया.
शरीफुल इस्लाम ने 'सतगुरु शरण' बिल्डिंग में प्रवेश करने के लिए चार फीट ऊंची दीवार फांदी और डक्ट पाइप का सहारा लिया. उसने पहली मंजिल से 11वीं मंजिल तक डक्ट और सीढ़ियों का इस्तेमाल करते हुए संभावित चोरी के ठिकानों की जांच की. आरोपी ने 11वीं मंजिल पर जेह (सैफ और करीना के छोटे बेटे) के कमरे के बाथरूम से घर में प्रवेश किया. घटना के दौरान नौकरानियों के शोर मचाने पर उसने सैफ अली खान पर हमला कर दिया और भागने में सफल रहा.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी नौकरी 15 दिसंबर को छूट गई थी, और आर्थिक तंगी के कारण वह चोरी करने के लिए मजबूर हुआ. शरीफुल ने कहा कि अगर वह चोरी में सफल हो जाता, तो उसी दिन बांग्लादेश वापस भाग जाता. आरोपी के मोबाइल फोन में पुलिस को बांग्लादेशी वोटर आईडी और अन्य दस्तावेज मिले हैं, जिससे उसकी बांग्लादेशी पहचान की पुष्टि हुई है.
घटना के बाद आरोपी बांद्रा रेलवे स्टेशन गया, चर्चगेट की ट्रेन पकड़ी, और दादर में उतरकर अपना हुलिया बदलने के लिए वर्ली कोलीवाड़ा के सैलून में गया. सैलून मालिक ने इस बात की पुष्टि की कि आरोपी ने वहां अपने बाल कटवाए थे.
पुलिस ने अपराध स्थल से कई अहम सबूत जुटाए, जिनमें: डक्ट पाइप और बच्चों के कमरे से मिले फिंगरप्रिंट. आरोपी के बैग से बरामद औजार, जिनमें पेचकस, हथौड़ा और टूटा हुआ चाकू शामिल था. 700 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच. 'सतगुरु शरण' बिल्डिंग में केवल छठी मंजिल पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. 10वीं, 11वीं, और 12वीं मंजिलों पर कोई कैमरा नहीं था, जो सुरक्षा की बड़ी चूक मानी जा रही है.
हमले के बाद सैफ अली खान ने अपने बड़े बेटे तैमूर को अपने साथ रखा, जबकि करीना कपूर ने छोटे बेटे जेह को अपनी बहन करिश्मा कपूर के घर भेज दिया. पुलिस ने ऑटोरिक्शा चालक और सैलून मालिक के बयान दर्ज किए हैं. साथ ही, बांद्रा, खार, वर्ली और दूसरे इलाकों में पूछताछ की गई. आरोपी के खिलाफ साक्ष्य मजबूत हैं, और जल्द ही कानूनी प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है.