Sai Pallavi Birthday Special: अवॉर्ड विनिंग एक्टर साई पल्लवी फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं. 9 मई 1992 को जन्मीं साई पल्लवी एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले एक डॉक्टर थीं. वह अपने बेबाक अंदाज की वजह से विवादों में रहती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं एक्ट्रेस ने एक फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन को मना कर दिया था? जी हां एक्ट्रेस को साल 2019 में एक कंपनी ने फेयरनेस क्रीम का ऐड करने का ऑफर दिया था, जिसके लिए उन्हें 2 से 3 करोड़ रुपये ऑफर हुए थे, लेकिन एक्ट्रेस ने यह कहते हुए विज्ञापन ठुकरा दिया था कि वह इस तरह की चीजों का प्रमोशन नहीं करेंगी.
करोड़ों के फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन ठुकरा चुकीं साई पल्लवी
एक इंटरव्यू में साई पल्लवी ने खुलासा किया कि वह बहुत ज्यादा मेकअप करने के पक्ष में नहीं हैं. अभिनेत्री का मानना है कि वह एक भारतीय हैं और उन्हें जो रंग दिया गया है वह सही है. अभिनेत्री के इस फैसले की सोशल मीडिया पर तारीफ हुई और यूजर्स ने इसे उनका सबसे अच्छा फैसला बताया. साई को उनकी एक्टिंग, खूबसूरती और सादगी भरे अंदाज के लिए सराहा जाता है. उन्हें मिले कई सम्मानों में दो साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स और छह फिल्मफेयर अवॉर्ड्स साउथ शामिल हैं.
अभिनेत्री ने कहा था कि कोई प्रशिक्षित डांसर नहीं थी. लेकिन वह हमेशा कुछ ऐसा करना चाहती थीं जिससे उन्हें डांस करने का मौका मिले. एक्ट्रेस ने फिल्म 'कस्तूरी मान' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और काली, मिडिल क्लास, मारी, लव स्टोरी, श्याम सिंह रॉय, गार्गी, अमरन और थंडेल जैसी फिल्मों में काम किया है. फिल्म में वह माता सीता के रोल में होंगी, जबकि रणबीर कपूर भगवान राम के रोल में नजर आएंगे. 'केजीएफ' स्टार यश 'रामायण' में लंकापति रावण का रोल निभा रहे हैं.