menu-icon
India Daily

India Pakistan War: जब 28 साल पहले भारत ने पाकिस्तान को रुलाए थे 'खून के आंसू'! ओटीटी पर इस फिल्म को खूब देख रहे लोग

इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात चल रहे हैं. इस बीच इन दोनों देशों के बीच युद्ध पर आधारित एक फिल्म ऑनलाइन चर्चा में आ गई है. ओटीटी पर लोग इस फिल्म को देखना काफी पंसद कर रहे हैं. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
India Pakistan War
Courtesy: social media

India Pakistan War: पहलगाम अटैक के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच काफी टेंशन चल रही है. पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में भारतीय सेना द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दोनों देशों के बीच टेंशन और ज्यादा बढ़ गई है. इसी बीच बॉलीवुड की एक बेहतरीन वॉर फिल्म चर्चा में आ गई है. भारत और पाकिस्तान के बीच हुई लोंगेवाला की लड़ाई पर बेस्ड हिंदी फिल्म 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान OTT पर खूब चर्चा में आ गई है.

1997 में आई थी फिल्म 'बॉर्डर'

बॉलीवुड में काफी समय से भारत और पाकिस्तान के बीच के तनाव को दिखाया जाता रहा है. कुछ फिल्मों ने इस मामले में बंपर सफलता हासिल की है. उन्हीं में से एक फिल्म 90 के दशक में रिलीज हुई थी और यह फिल्म आज भी भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित एक कल्ट फिल्म मानी जाती है. अब आप समझ ही गए होंगे कि यहां हम निर्देशक जेपी दत्ता की मेगा ब्लॉकबस्टर 'बॉर्डर' की बात कर रहे हैं.

ओटीटी पर इस फिल्म को खूब देख रहे लोग

1997 में रिलीज हुई यह फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध की पृष्ठभूमि को दर्शाती है. 'बॉर्डर' की खास बात इसकी मल्टीस्टारर कास्ट थी जिसमें सनी देओल, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, पुनीत इस्सर और कुलभूषण खरबंदा जैसे कई कलाकारों के नाम शामिल हैं. मेजर कुलदीप सिंह के किरदार में सनी का दमदार अंदाज सभी को पसंद आया था. अब एक्टर वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ इस फिल्म का सीक्वल बना रहे हैं.

बॉर्डर को OTT पर कहां देखें?

अगर आप भी 'बॉर्डर' फिल्म को दोबारा देखने का प्लान बना रहे हैं तो आप इसे मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर आसानी से देख सकते हैं. अगर आपके पास प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आप इसे यूट्यूब पर फ्री में भी देख सकते हैं. आपको बता दें कि 'बॉर्डर 2' को 26 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा.