menu-icon
India Daily

26 साल छोटी गर्लफ्रेंड मिलेना से साहिल खान ने किया निकाह, कुछ दिन पहले ही की थी ईसाई धर्म से शादी

'स्टाइल' फिल्म से पॉपुलर हुए एक्टर साहिल खान ने 26 साल छोटी गर्लफ्रेंड मिलेना एल्कजेंड्रा से निकाह किया है. अभी कुछ दिन पहले ही एक्टर ने ईसाई धर्म से शादी की थी. सोशल मीडिया पर साहिल और मिलेना की फोटोज काफी वायरल हो रही है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sahil Khan Wedding Photos
Courtesy: social media

Sahil Khan Wedding Photos: 'स्टाइल' फिल्म से पॉपुलर हुए एक्टर साहिल खान ने 26 साल छोटी गर्लफ्रेंड मिलेना एल्कजेंड्रा से निकाह किया है. अभी कुछ दिन पहले ही एक्टर ने ईसाई धर्म से शादी की थी. सोशल मीडिया पर साहिल और मिलेना की फोटोज काफी वायरल हो रही है. साहिल की बेगम की खूबसूरती देख फैंस भी खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि साहिल खान ने मिलेना एल्कजेंड्रा से पहले ईसाई रीतिरिवाज से शादी की थी और अब उन्होंने निकाह किया है.

26 साल छोटी गर्लफ्रेंड मिलेना से साहिल खान ने किया निकाह

साहिल खान ने इंस्टाग्राम पर निकाह की वीडियो शेयर की है, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर अपनी बेगम का चेहरा दिखा रहे हैं. साहिल ने इससे पहले वैलेंटाइन डे से अगले दिन फोटोज और वीडियो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड संग बुर्ज खलीफा में धूमधाम से शादी की है. इस शादी में साहिल खान के करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sahil Khan (@sahilkhan)

इमोशनल होती हुई दिखाई दीं साहिल खान की बेगम

वीडियो में देखा जा सकता है कि साहिल खान अपनी बेगम को प्यारभरी नजरों से निहारते हुए नजर आ रहे हैं. पत्नी मिलेना ने सफेद रंग का अबाया पहना है और एक्टर फूलों से बने सेहरे को उनके चेहरे से हटाते दिख रहे हैं. वहीं मिलेना भी साहिल की आंखों में खोई हुई दिख रही हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sahil Khan (@sahilkhan)

इसी के साथ साहिल खान भी सफेद लिबास में खूब जच रहे हैं और सिर पर सेहरा बांधे दिखें. फैंस भी उनके इस लुक की तारीफ कर रहे हैं. साहिल खान ने जैसे ही ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sahil Khan (@sahilkhan)

बता दें कि मिलेना एल्कजेंड्रा से साहिल खान 26 साल छोटी है. साहिल खान की बात करें तो उनकी ये दूसरी शादी है और एक्टर 48 साल के हैं. इससे पहले साहिल खान का एक्ट्रेस नेगर खान से निकाह हुआ था, हालांकि उनका 2005 में तलाक हो गया था.