Shah Rukh Khan Health: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'किंग' को लेकर हाल ही में कई अफवाहें सामने आई थीं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि शाहरुख को फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान पीठ में चोट लगी, जिसके कारण वह इलाज के लिए अमेरिका गए और फिल्म की शूटिंग सितंबर तक टल गई. लेकिन अब ताजा जानकारी ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है. आइए जानते हैं इस खबर की पूरी सच्चाई.
रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान को 'किंग' के सेट पर कोई चोट नहीं लगी है. मीडिया रिपोर्ट में साफ किया गया है कि शाहरुख पहले भी कई फिल्मों की शूटिंग के दौरान चोटों का सामना कर चुके हैं. इस वजह से उन्हें कभी-कभी अचानक दर्द की शिकायत होती है, जिसके लिए वह नियमित जांच और इलाज के लिए समय-समय पर अमेरिका जाते हैं. एक सूत्र ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, 'किंग के सेट पर शाहरुख को पीठ में चोट लगने की खबरें पूरी तरह से 'झूठी' हैं.' शाहरुख की अमेरिका यात्रा केवल उनकी मेडिकल देखभाल का हिस्सा थी.
'किंग' न केवल शाहरुख खान के लिए, बल्कि उनकी बेटी सुहाना खान के लिए भी एक खास प्रोजेक्ट है. यह फिल्म पिता-बेटी की इस जोड़ी की पहली ऑन-स्क्रीन साझेदारी होगी. इसके अलावा, फिल्म में कई बड़े सितारों के शामिल होने की खबरें हैं. इनमें दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, राघव जुयाल और अभय वर्मा जैसे नाम शामिल हैं. हालांकि, अभी तक फिल्म की कास्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन यह स्टार-कास्ट दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए काफी है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार राजकुमार हिरानी, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों से सजी फिल्म 'जवान' में नजर आए थे. इसके बाद उनकी फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई, जिसमें तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, अनिल ग्रोवर, विक्रम कोचर और विक्की कौशल जैसे कलाकार थे. 'जवान' और 'डंकी' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की और शाहरुख की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई.
'किंग' को लेकर फैंस में भारी उत्साह है. शाहरुख और सुहाना की जोड़ी, साथ ही संभावित स्टार-कास्ट, इस फिल्म को साल की सबसे मोस्टअवेटेड फिल्मों में से एक बना रही है. शाहरुख की सेहत को लेकर गलत खबरों के बाद यह सफाई उनके फैंस के लिए राहत की बात है.