menu-icon
India Daily

Retro X Review: 'कंगुवा' के फ्लॉप होने के बाद एक्शन अवतार में सूर्या ने लगाई आग, टिकट खरीदने से पहले जान लें कैसी है फिल्म

'रेट्रो' एक गैंगस्टर ड्रामा है जिसमें पूजा हेगड़े और सूर्या लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज ने किया है और इसका निर्माण ज्योतिका और सूर्या ने किया है. फिल्म 'रेट्रो' आज रिलीज हो गई है ऐसे में चलिए जानते हैं कि फिल्म कैसी है. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Retro X Review:
Courtesy: Twitter

Retro X Review: कंगुवा के बाद एक्टर सूर्या फिल्म 'रेट्रो' के साथ बड़े पर्दे पर वापस आ गए हैं. इस फिल्म में पूजा हेगड़े, जोजू जॉर्ज, जयराम और करुणाकरण भी हैं और यह 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. देश के हर कोने से इस फिल्म को लेकर रिएक्शन आ रहे हैं, वहीं यूजर्स कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म की पहला रिव्यू शेयर करने के लिए अपने एक्स प्रोफाइल पर जा रहे हैं. आइए देखें कि रेट्रो के बारे में एक्स यूजर्स का क्या कहना है.

'कंगुवा' के फ्लॉप होने के बाद एक्शन अवतार में सूर्या ने लगाई आग

अब तक फिल्म 'रेट्रो' को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. जहां कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि यह सूर्या की एक बेहतरीन वापसी है.

वहीं कुछ लोगों को लगता है कि निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज ने इस बार उन्हें निराश किया है. 'रेट्रो का दूसरा भाग वाकई धीमा है, इसमें कई सीन को छोटा किया जा सकता था, कथानक वाकई अच्छा था लेकिन स्क्रीनप्ले लोगों के हिसाब से खराब है. 

एक यूजर ने X पर लिखा- 'सूर्या और पूजा दोनों का शानदार अभिनय... वे इस फिल्म की रीढ़ हैं. मुझे पहला भाग वाकई बहुत पसंद आया.' रेट्रो एक गैंगस्टर ड्रामा है जिसमें पूजा हेगड़े और सूर्या मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज ने किया है और ज्योतिका और सूर्या ने इसे प्रोड्यूस किया है. रेट्रो टीजर को इसकी ऑन-पॉइंट एडिटिंग की वजह से फैंस ने काफी पसंद किया था.'

बता दें कि सूर्या को आखिरी बार पैन-इंडिया फिल्म 'कंगुवा' में देखा गया था. इस फिल्म में बॉबी देओल ने विलेन का किरदार निभाया था जबकि दिशा पटानी ने फीमेल लीड का किरदार निभाया था. फिल्म बड़े बजट में बनी थी. हालांकि दर्शकों को यह फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. वहीं पूजा हेगड़े आखिरी बार शाहिद कपूर की फिल्म देवा में नजर आई थी. यह फिल्म पृथ्वीराज सुकुमारन की मलयालम फिल्म की रीमेक थी और यह भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.