menu-icon
India Daily

इंतजार खत्म! 'कंतारा: चैप्टर 1' की रिलीज डेट हुई अनाउंस, जानें सिनेमाघरों में कब आएगी फिल्म

कंतारा: चैप्टर 1 के निर्माताओं ने इसकी रिलीज की तारीख 2 अक्टूबर, 2025 तय की है, जिससे सभी देरी की अफवाहों पर विराम लग गया है. यह फिल्म 2022 की हिट कंतारा का प्रीक्वल है और कदंब राजवंश के दौरान कहानी की उत्पत्ति को दर्शाती है. इसमें बड़े पैमाने पर युद्ध के दृश्य, एक बड़ी कास्ट और ऋषभ शेट्टी की दमदार मुख्य भूमिका है.

antima
Edited By: Antima Pal
Kantara Chapter 1
Courtesy: Twitter

Kantara Chapter 1: कंतारा: चैप्टर 1 के निर्माताओं ने इसकी रिलीज की तारीख 2 अक्टूबर, 2025 तय की है, जिससे सभी देरी की अफवाहों पर विराम लग गया है. यह फिल्म 2022 की हिट कंतारा का प्रीक्वल है और कदंब राजवंश के दौरान कहानी की उत्पत्ति को दर्शाती है. इसमें बड़े पैमाने पर युद्ध के दृश्य, एक बड़ी कास्ट और ऋषभ शेट्टी की दमदार मुख्य भूमिका है.

'कंतारा: चैप्टर 1'  की रिलीज डेट हुई अनाउंस

कांतारा के फैंस के लिए इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. फिल्म के पीछे के प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने देरी के बारे में सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक कड़ा संदेश शेयर करते हुए कहा, 'कोई शक नहीं, कोई देरी नहीं. पौराणिक गाथा,  कांतारा चैप्टर 1, 2 अक्टूबर, 2025 को सामने आएगी' उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें एक फैन पूछता है कि क्या रिलीज स्थगित कर दी गई है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kantara (@kantarafilm)

ऋषभ शेट्टी, जो मुख्य अभिनेता और निर्देशक दोनों हैं, ने अपनी भूमिका के लिए खूब मेहनत की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कई महीनों तक घुड़सवारी, कलारीपयट्टू और तलवारबाजी का प्रशिक्षण लिया. उन्होंने पहले फैंस को यह दिखाने के लिए अपने कई वीडियो शेयर किए थे कि वह फिल्म को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं. यह प्रीक्वल उस कहानी की उत्पत्ति का पता लगाएगा जिसे हमने 2022 की ब्लॉकबस्टर कंतारा में देखा था.

सबसे बड़ी भारतीय फिल्मों में से एक है कंतारा: चैप्टर 1

फिल्म का सबसे रोमांचक हिस्सा एक विशाल युद्ध दृश्य है. ANI के अनुसार, 500 से अधिक प्रशिक्षित लड़ाके और कुल 3,000 लोग इस दृश्य का हिस्सा हैं. भारत और विदेश के शीर्ष एक्शन कोरियोग्राफरों ने इस दृश्य पर काम किया है, जिसे कर्नाटक के पहाड़ों में बनाए गए 25 एकड़ के विशेष सेट पर शूट करने में लगभग 50 दिन लगे. यह फिल्म वास्तव में मूल कंतारा का प्रीक्वल है, जिसे 2022 में रिलीज किया गया था और यह पूरे भारत में एक बड़ी सफलता बन गई थी. इस फिल्म में जयराम, किशोर और जयसूर्या मुख्य भूमिका में हैं, जो इस ऐतिहासिक महाकाव्य में मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. बता दें कि कंतारा: चैप्टर 1 अब तक बनी सबसे बड़ी भारतीय फिल्मों में से एक बनने जा रही है.