menu-icon
India Daily

कम उम्र में क्यों शादी करना चाहती हैं रीम शेख, शुरू की फैमिली प्लीनिंग, बोली- 'उनमें से नहीं हूं'

Reem Shaikh: टेलीविजन एक्ट्रेस रीम शेख इस समय टीवी के नामी सितारों के साथ लाफ्टर शेफ़्स में दिखाई दे रही हैं. हाल ही में अपनी एक बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया की वह 30 साल से कम उम्र में शादी कर अपना खुद का घर परिवार बसाना चाहती हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Reem Shaikh
Courtesy: Instagram

Reem Shaikh: रीम शेख टेलीविजन की मोस्ट पॉपुलर यंग एक्ट्रेस में से एक है. लाफ्टर शेफ्स के सेट पर उनका एक्सीडेंट हुआ था, जिससे उनके चेहरे पर निशान पड़ गए थे. हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में रीम ने अपनी शादी के इरादे के बारे में खुलकर बात की और बताया कि वह 30 साल की उम्र से पहले शादी करना चाहती हैं और एक बच्चा चाहती हैं.

अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में बात करते हुए रीम ने कहा, 'मैं उन में से नहीं हूं जो 30 या 35 साल की उम्र में शादी या कुछ और करूंगी. मैं 30 साल की उम्र से पहले शादी करना चाहती हूं और एक परिवार बनाना चाहती हूं. मैं शादी करना चाहती हूं और प्यार करना चाहती हूं. यही मेरी योजना है.'

जल्द शादी करना चाहती है रीम शेख

बातचीत के दौरान रीम ने कहा वह नहीं जानती की कब और कैसे होगा लेकिन जब भी होगा तो बेहद मजबूत होगा. अपनी बातों को खत्म करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे लगता है कि जो मैं चाहती हूं भगवान ने मेरे लिए यही लिखा है. और जब होगा तब इतना सॉलिड वाला होगा न कि तब समझ में आएगा कि इसीलिए बाकी लोगों के साथ वर्कआउट नहीं हो रहा था.' 

अपने जन्मदिन से पहले, रीम शेख ने गर्व से अपने निशान दिखाए और बताया कि वह एक भयानक घटना से बच गई थी. उन्होंने भगवान का धन्यवाद कर और अपने उन सभी फैंस पर प्यार लुटाया जिन्होंने उनके ठीक होने की कामना की थी.

रीम शेख का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो युवा सेलिब्रिटी को हाल ही में अंकिता लोखंडे, जन्नत जुबैर, एली गोनी, करण कुंद्रा और बाकी टीवी सेलेब्स के साथ लाफ्टर शेफ़्स में कंटेस्टेंट के रूप में देखा गया था. रीम ने रायसिंघानी बनाम रायसिंघानी में एक अहम किरदार निभाने के लिए भी साइन किया है.