menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: कई इलाकों में मानसून की दस्तक, जानें IMD की किस राज्य के लिए क्या है भविष्यवाणी

आईएमडी के मुताबिक दक्षिण भारत के कई इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में आंधी-तूफान के चलते भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इनके अलावा तमिलनाडु, तेलंगाना, गोवा और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Aaj ka mausam
Courtesy: Pinterest

Weather Update: दक्षिण भारत के कई इलाकों में मानसून ने कहर मचा रखा है, जहां लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट आने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. इसके अलावा कई इलाकों में अभी भी बादलों ने डेरा जमा रखा है. पूर्वोत्तर राज्यों के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. हालात इतने भयावह हैं कि लोग अब अपने घरों से निकलना भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. मानसून को लेकर बिहारवासियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है.

कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही मानसून बिहार में दस्तक दे सकता है. यूपी के लोगों को मानसून के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. उधर, मुंबई में भारी बारिश हो रही है, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है. भारतीय मौसम विभाग ने देश भर के कई राज्यों में गरज और बिजली के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.

इन भागों में बारिश की चेतावनी है 

आईएमडी के मुताबिक दक्षिण भारत के कई इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में आंधी-तूफान के चलते भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इनके अलावा तमिलनाडु, तेलंगाना, गोवा और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

इन राज्यों के कई इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है, जहां हालात भयावह बने हुए हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया है, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है. आगे भी बारिश की संभावना बनी हुई है.

मुंबई में लगातार बारिश

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम बन रहा है. यह अब मजबूत और सक्रिय हो गया है. इसके ओडिशा और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने से 16 से 18 जून के बीच मुंबई में भारी बारिश शुरू होने की उम्मीद है. यह सिस्टम 19 और 20 जून को उत्तरी मध्य प्रदेश और राजस्थान की ओर तेजी पकड़ता नजर आ सकता है. इससे कुछ राहत मिलने की संभावना है. 21 जून से एक बार फिर मुंबई में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है.

पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की चेतावनी

आईएमडी के अनुसार पूर्वोत्तर राज्यों के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका है. पुडुचेरी, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम और नागालैंड में भी कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. यहां पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की भी आशंका है. इसलिए लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.