menu-icon
India Daily

Real Kapil Sharma: पर्दे के पीछे कैसे हैं कपिल शर्मा? अर्चना पूरन सिंह ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Real Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 'कॉमेडी सर्कस' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो में उनकी मुलाकात दिग्गज एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह से हुई, जो जज की भूमिका में थीं. अर्चना ने हाल ही में कपिल के साथ अपनी दोस्ती और उनके खास रिश्ते के बारे में खुलकर बात की.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Real Kapil Sharma
Courtesy: Social Media

Real Kapil Sharma: भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 'कॉमेडी सर्कस' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो में उनकी मुलाकात दिग्गज एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह से हुई, जो जज की भूमिका में थीं. अर्चना ने हाल ही में कपिल के साथ अपनी दोस्ती और उनके खास रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कपिल उस समय एक सामान्य प्रतियोगी थे, लेकिन उनकी प्रतिभा ने उन्हें प्रभावित किया. अर्चना ने कहा, 'कपिल की प्रतिभा देखकर मैं दंग रह गई. उनका हास्य शुद्ध और शक्तिशाली है.' 

कपिल और अर्चना का रिश्ता 'कॉमेडी सर्कस' में जज और प्रतियोगी के रूप में शुरू हुआ. समय के साथ यह रिश्ता गहरी दोस्ती में बदल गया. 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से लेकर नेटफ्लिक्स के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' तक, दोनों ने एक साथ कई हंसी के पल साझा किए. अर्चना ने बताया, 'अब हमारा रिश्ता परिवार जैसा है. कपिल मेरे घर आते हैं, मैं उनके घर जाती हूं. हम एक-दूसरे के साथ बहुत सहज हैं.' 

असल जीवन में कैसे हैं कपिल शर्मा

कपिल शर्मा अपनी हंसी-मजाक वाली छवि के लिए जाने जाते हैं, लेकिन निजी जीवन में वह बहुत संकोची हैं. अर्चना ने खुलासा किया कि कपिल को सतही रिश्तों से कोई लगाव नहीं. वह बॉलीवुड पार्टियों या बड़े आयोजनों में कम ही नजर आते हैं. अर्चना ने कहा, 'कपिल नौ में से दस लोगों के साथ सहज नहीं होते. वह अपने निजी जीवन को गुप्त रखना पसंद करते हैं. आप उन्हें सिर्फ शो में देखेंगे.' यह उनके व्यक्तित्व का वह पहलू है, जो उनके फैंस को हैरान कर सकता है.

हास्य ने जोड़ा बंधन

कपिल और अर्चना की पृष्ठभूमि भले ही अलग हो, लेकिन हास्य ने उन्हें एक मंच पर ला दिया. अर्चना ने बताया, 'हम दोनों एक ही तरह के हास्य को पसंद करते हैं. यह हमारी दोस्ती की नींव है.' दोनों ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेते हैं. कपिल की सादगी और अर्चना की अनुभवी हंसी ने उनके रिश्ते को और मजबूत किया है.