न्यू ईयर से पहले रश्मिका- विजय देवरकोंडा ने कर ली सीक्रेट मैरिज, वायरल फोटो ने मचाई सनसनी, जानें पूरा सच

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की महेश बाबू के साथ वायरल हो रही शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. लेकिन फैक्ट चेक में सामने आया है कि ये तस्वीरें असली नहीं बल्कि AI से बनाई गई हैं.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की जोड़ी लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. दोनों की सगाई और शादी को लेकर फैंस लगातार कयास लगाते रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो गईं जिनमें रश्मिका और विजय शादी के कपड़ों में नजर आए. इन तस्वीरों में उनके साथ सुपरस्टार महेश बाबू और उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर भी दिखे. सभी के गले में मालाएं थीं और माहौल किसी शादी समारोह जैसा लग रहा था.
 
इन तस्वीरों को देखकर कई फैंस को लगा कि रश्मिका और विजय ने चुपचाप शादी कर ली है. फोटो में फूलों से सजा बैकग्राउंड दिखा और एक जगह विजय और रश्मिका लिखा भी नजर आया. इसी वजह से इंटरनेट पर यह चर्चा तेज हो गई कि दोनों ने बिना किसी घोषणा के शादी कर ली है. कुछ ही घंटों में ये तस्वीरें अलग अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गईं.

फैक्ट चेक में सामने आई सच्चाई

हालांकि सच्चाई कुछ और ही निकली. जांच में सामने आया कि ये तस्वीरें किसी असली शादी की नहीं हैं. इन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया था. इंस्टाग्राम यूजर गुंटी श्रीकला नागराजू ने इन AI जनरेटेड तस्वीरों को शेयर किया था. यानी वायरल फोटो पूरी तरह से फैन मेड थीं और इनका किसी रियल सेरेमनी से कोई लेना देना नहीं था.

भले ही तस्वीरें नकली हों लेकिन रश्मिका और विजय को लेकर चर्चा कम नहीं हुई. रश्मिका हाल ही में अपने दोस्तों के साथ श्रीलंका में छुट्टियां मनाते हुए नजर आई थीं. इसके बाद फैंस ने अंदाजा लगाया कि यह उनकी बैचलोरेट ट्रिप हो सकती है. हालांकि एक्ट्रेस ने इसे सिर्फ दोस्तों के साथ ब्रेक बताया और किसी शादी से जुड़ी बात से इनकार किया.

विजय देवरकोंडा की चुप्पी

विजय देवरकोंडा इस पूरे मामले पर अब तक काफी चुप रहे हैं. उनकी ओर से किसी भी तरह की सफाई या प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. इसी वजह से ऑनलाइन अटकलें और तेज हो गई हैं. फैंस मानते हैं कि दोनों कुछ बड़ा ऐलान करने वाले हैं लेकिन फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.

रश्मिका और विजय की पहली मुलाकात साल 2018 में फिल्म गीता गोविंदम के सेट पर हुई थी. यहीं से दोनों के रिश्ते की शुरुआत मानी जाती है. ऑन स्क्रीन हिट जोड़ी बनने के बाद उनकी ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री भी चर्चा में रही. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की सगाई अक्टूबर में हैदराबाद में विजय के घर पर एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार शामिल थे.