बलूचिस्तान से आए थे बॉलीवुड के ये दिग्गज सुपरस्टार्स
Babli Rautela
2025/12/19 14:49:39 IST
बलूचिस्तान को दी अनोखी श्रद्धांजलि
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर ने बलूचिस्तान को फिर से चर्चा में ला दिया है. यह फिल्म कराची के लियारी क्षेत्र की पृष्ठभूमि पर बनी है, जो बलोच समुदाय का महत्वपूर्ण केंद्र रहा है.
Credit: Social Mediaबॉलीवुड में बलूच
बहुत कम लोग जानते हैं कि बलूचिस्तान ने बॉलीवुड को कई प्रतिभाशाली कलाकार दिए हैं. विभाजन से पहले और बाद में कई परिवार भारत आए और यहां सिनेमा जगत में नाम कमाया.
Credit: Social Mediaसुरेश ओबेरॉय
क्वेटा में जन्मे सुरेश ओबेरॉय ने 135 से अधिक फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाईं. तेजाब, मिर्च मसाला और गदर जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाएं यादगार हैं. वे विवेक ओबेरॉय के पिता भी हैं.
Credit: Social Mediaराज कुमार
लोरालाई में जन्मे राज कुमार ने अपनी अनोखी डायलॉग डिलीवरी से इतिहास रचा. पाकीजा, वक्त और सौदागर में उनकी गहरी आवाज और पॉज ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया.
Credit: Social Mediaजेबा बख्तियार
बलोचिस्तान से जुड़ी जेबा बख्तियार ने हिना फिल्म से भारतीय दर्शकों का दिल जीता. पाकिस्तानी सिनेमा की यह स्टार बॉलीवुड में भी चमकीं.
Credit: Social Mediaकादर खान
पिशिन से जड़ें रखने वाले कादर खान ने 250 से ज्यादा फिल्मों के संवाद लिखे. अमर अकबर एंथनी और अग्निपथ जैसे क्लासिक्स में उनके शब्द आज भी गूंजते हैं. पद्म श्री से सम्मानित यह लेखक-अभिनेता अनमोल हैं.
Credit: Social Mediaअमजद खान
अमजद खान ने शोले के गब्बर से विलेन की परिभाषा बदल दी. 130 से ज्यादा फिल्मों में उनकी तीव्रता और आवाज ने बॉलीवुड को नया आयाम दिया.
Credit: Social Mediaवीना कुमारी
क्वेटा जन्मी ताजौर सुल्ताना उर्फ वीना कुमारी 1940-50 के दशक की प्रमुख अभिनेत्री थीं. उनकी शालीनता और अभिनय ने हिंदी-उर्दू सिनेमा की नींव मजबूत की.
Credit: Social Mediaमेहुल कुमार
मकरानी बलोच मूल के मेहुल कुमार ने क्रांतिवीर और तिरंगा जैसी देशभक्ति फिल्में निर्देशित कीं. सामाजिक संदेश वाली उनकी फिल्में आज भी प्रेरित करती हैं.
Credit: Social Media