आलिया के नए घर में क्रिसमस पार्टी, तस्वीरों में देखें फैमिली की मस्ती


Babli Rautela
2025/12/19 13:29:37 IST

आलिया भट्ट की क्रिसमस पार्टी

    बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट ने अपने नए घर में परिवार और करीबी दोस्तों के साथ क्रिसमस का जश्न मनाया. यह पार्टी बेहद इंटीमेट और गर्मजोशी भरी थी.

Credit: Instagram

शाहीन भट्ट की खास तस्वीरें

    आलिया ने खुद तस्वीरें नहीं पोस्ट कीं, लेकिन उनकी बहन शाहीन भट्ट ने इंस्टाग्राम पर पार्टी की झलकियां साझा कीं. कैप्शन था, 'यह सीजन है, वगैरह वगैरह.'

Credit: Instagram

फैमिली पोज

    एक तस्वीर में आलिया अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन के साथ क्रिसमस ट्री के सामने पोज देती नजर आईं. शाहीन पिंक गाउन में खूबसूरत लग रही थीं.

Credit: Instagram

सास नीतू कपूर के साथ खास पल

    पार्टी में आलिया की सास नीतू कपूर भी शामिल हुईं. दोनों की साथ वाली तस्वीरें फैन्स को काफी पसंद आ रही हैं.

Credit: Instagram

दोस्तों के साथ मिरर सेल्फी

    आलिया ने करीबी दोस्तों आकांक्षा रंजन और अनुष्का रंजन के साथ मिरर सेल्फी ली. ब्लैक मिनी ड्रेस में आलिया बेहद स्टाइलिश लग रही थीं.

Credit: Instagram

गेस्ट लिस्ट में ये खास लोग

    पार्टी में सोनी राजदान, शाहीन भट्ट, नीतू कपूर, आकांक्षा-अनुष्का रंजन, अर्जुन कपूर समेत कई करीबी शामिल हुए.

Credit: Instagram

आलिया का ग्लैमरस लुक

    आलिया ने ब्लैक ऑफ-शोल्डर ड्रेस के साथ शीयर स्टॉकिंग्स और हील्स पहने थे. उनका लुक यंग और एलिगेंट था.

Credit: Instagram
More Stories