दुनिया की अमीरों की लिस्ट में आने वाले बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने अपने लाडले बेटे अनंत अंबानी की शादी में कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने बेटे की शादी में कोई कमी नहीं छोड़ी. दुनियाभर के मेहमानों ने यहां शिरकत ली. किम कार्दशियन, ख्लो कार्दशियन, माइक टायसन, जॉन सीना, डेविड बेकहम और एडेल, सलमान खान, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास, राम चरण, मीका सिंह, मानुषी छिल्लर, शिखर धवन, इब्राहिम अली, दिशा पटानी, सुहाना खान, गौरी खान, ओरी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जैसी हस्तियां शामिल हुईं.
इन सब के अलावा साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना भी नजर आईं. इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. अब इन फोटोज में Rashmika बला की खूबसूरत लग रही है. किसी की भी निगाहें एक पल को उन पर जाकर ठहर जाएं. ब्लू साड़ी में अदाकारा ने एंट्री मारते हुए पुष्पा का सिग्नेचर स्टेप किया जिसको देखते ही हर कोई उनका दीवाना हो गया.
रश्मिका के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने ब्लू साड़ी के साथ बालों में बन बनाया हुआ है. इसके अलावा उन्होंने मिनिमल मेकअप और मिनिमल ज्वैलरी के साथ अपने लुक को कंपलीट किया है. इस लुक को देख हर कोई रश्मिका की तुलना सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, शनाया कपूर और सुहाना खान से कर रहे हैं.
रश्मिका को देख यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- क्या शानदार लग रही हैं. वहीं दूसरे यूजर का कहना है कि मैम आप बहुत सुंदर हो. तीसरे यूजर का कहना है कि इनकी स्माइल बेहद प्यारी है. हालांकि, कुछ यूजर्स ने रश्मिका के साथ विजय देवरकोंडा को भी खोजा. रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द सिकंदर में दिखाई देने वाली हैं.