menu-icon
India Daily

डिप्रेशन, 20 रुपये का खाना, गाड़ी में रहना...' शादी के बाद नर्क बन गई इस एक्ट्रेस की जिंदगी!

टीवी शो उतरन की किरदार निभाने वाली रश्मि देसाई ने बताया कि कैसे शादी के बाद वह कंगाल हो गई थीं. उनके ऊपर करोड़ों रुपये का कर्ज हो गया. इतना ही नहीं रश्मि को अपनी गाड़ी तक में रहने पर मजबूर होना पड़ा. रश्मि देसाई ने कहा कि वह जिस शो में काम कर रही थी. वह अचानक बंद हो गया और वह सड़कों पर आ गई. वह 20 रुपये में वह खाना खाने को मजबूर थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
rashmi desai
Courtesy: Social Media

रश्मि देसाई करीब दो दशक से  एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का अहम हिस्सा रही हैं. उन्होंने हिंदी, असमिया से लेकर भोजपुरी फिल्मों तक में काम कर चुकी हैं लेकिन उन्हें जो पहचान मिली वह है टीवी शो उतरन, इस सीरियल में उन्होंने तपस्या की भूमिका निभाई थी. इस किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया. रश्मि देसाई ने प्रोफेशनल लाइफ में जितनी तरक्की देखी, उससे ज्यादा दुख उन्होंने अपनी निजी जिंदगी में झेली है. रश्मि ने एक्टर नंदीश संधू से शादी की थी लेकिन यह शादी ज्यादा दिन टिकता नहीं. 5 साल बाद दोनों अलग हो गए. इसके बाद रश्मि देसाई के ऊपर कंगाली का बादल मंडराने लगा. उनके ऊपर करोड़ों रुपये का कर्ज हो गया. इतना ही नहीं रश्मि को अपनी गाड़ी तक में रहने पर मजबूर होना पड़ा.


एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने बताया कि नंदीश संधू से शादी के बाद उनकी जिंदगी काफी बदल गई. उनके और नंदीश के बीच खटपट खूब होती थी. एक तरफ रिश्ता खराब हो रहा था तो दूसरी ओर उन पर करोड़ों रुपये का कर्ज हो गया था. रश्मि ने बताया कि वह सवा 3 करोड़ रुपये के कर्ज में डूब गई थी. उन्होंने घर खरीदा था जिसका उन पर ढाई करोड़ का लोन था. उन्होंने सब कुछ खो दिया था.

रश्मि देसाई को गई थी ये बीमारी

रश्मि देसाई ने कहा कि वह जिस शो में काम कर रही थी. वह अचानक बंद हो गया और वह सड़कों पर आ गई. वह 20 रुपये में वह खाना खाने को मजबूर थी जिसे रिक्शेवाले खाते थे. आगे उन्होंने कहा कि उनका तलाक हो गया था और घरवालों को भी फैसले गलत लग रहे थे, हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्होंने सड़क पर गाड़ी में कई दिन गुजारने पड़े थे. वह टेंशन और डिप्रेशन में रहने लगीं,  जिसके कारण उन्हें Psoriasis नाम की बीमारी हो गई.

शादी के नर्क बन गई रश्मि की जिंदगी

रश्मि ने बताया कि इस बीमारी के कारण उनका वजन काफी बढ़ गया और बाल झड़ने लगे. जिस वजह से उनका लुक खराब हो गया. उन्होंने इस वजह से काम नहीं मिलता था, लोग खूब भला-बुरा कहते थे. एक पल को उन्होंने लगने लगा कि इस जिंदगी से मर जाना अच्छा है लेकिन रश्मि देसाई सभी मुश्किलों को पार कर सारा दर्द झेलकर दोबारा उठ कर खड़ी हुईं और आज एक अच्छी लाइफ जी रही हैं.