menu-icon
India Daily

अरमान मलिक का शो से कटा पत्ता! क्या अब कृतिका फिनाले में बना पाएंगी अपनी जगह?

'बिग बॉस ओटीटी 3' के फिनाले में अब कुछ दिन बचे हैं ऐसे में फैंस इस बात को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं कि कौन शो का विनर बनेगा. लेकिन फिनाले के इतने करीब आकर दो सदस्य का सफर खत्म होने वाला है तो चलिए जानते हैं कि वो दो सदस्य कौन से है?

auth-image
Edited By: India Daily Live
armaan malik
Courtesy: Social Media

'बिग बॉस ओटीटी 3' के फिनाले में बस कुछ दिनों ही बाकी है. ऐसे में शो को लेकर काफी बज बना हुआ है कि इस बार शो को कौन जीतेगा. शो में अब तक 7 कंटेस्टेंट बचे हैं जो कि साई केतन राव, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, नैजी, रणवीर शौरी, लवकेश कटारिया और सना मकबूल हैं. अब इन कंटेस्टेंट में दो ऐसे लोग है जिनका शो से पत्ता कट होने वाला है. आइए जानते हैं कि वो दो सदस्य कौन-कौन से है जिनकी घर से विदाई होगी.

दरअसल, शो में बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी एंट्री करने वाली हैं. प्रियंका तुषार कपूर के साथ शो में एंट्री करेंगी. इस दौरान वो घरवालों से कई सवाल पूछती हैं. वहीं अब प्रियंका ही दो कंटेस्टेंट को अपने साथ बाहर ले जाएंगी. आपको बता दें कि ये दो कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि साई केतन राव और अरमान मलिक हैं. इन दोनों की शो से विदाई होने वाली है. हालांकि, अभी तक इस पर मेकर्स ने ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.

ये दो सदस्य हो सकते हैं बेघर

आपको बता दें कि अब फिनाले की रेस में जाने के लिए कृतिका मलिक, लवकेश कटारिया, नैजी, रणवीर शौरी और सना मकबूल बचने वाले हैं. अब इन सब में कौन टॉप 3 में जाएगा ये तो समय ही बताएगा. आपको बता दें कि इससे पहले बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी भी शो में पहुंचे थे जहां उन्होंने घरवालों से तीखे सवाल पूछे.

प्रेस कॉन्फ्रेस के बाद मुनव्वर फारूकी भी शो में पहुंचे जिन्होंने YouTuber कपल को रियलिटी चेक दिया. मुनव्वर शो में एक गेस्ट के तौर पर आए थे. मुनव्वर फारूकी ने कृतिका मलिक से उनके टाइट जिम के कपड़े पहनने पर सवाल उठाया.