menu-icon
India Daily

'एल्विश के अप्रोच से बिग बॉस में आया है...', किसके बारे में अरमान मलिक ने किया हैरान करने वाला खुलासा

Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक ने बिगबॉस ओटीटी 3 शो में लवकेश कटारिया की एंट्री को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि है कि एल्विश यादव ने लवकेश कटारिया को इस रियालिटी शो में एंट्री दिलवाई है. बिगबॉस के लेटेस्ट एपिसोड में पौलिम दास शो से बाहर हो गई हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
arman
Courtesy: social media

Bigg Boss OTT 3: बिगबॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट एपिसोड में पौलमी दास शो से बाहर हो गई हैं. पौलमी और मुनिशा शो से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुई थीं. बाहरवाले को यह डिसाइड करना था कि कौन बाहर बात हो सकता है. इस पर बाहरवाले लवकेश ने मुनीशा को बचाकर पौलमी को बाहर भेज दिया था. अब अरमान ने लवकेश को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया है. 

अरमान मलिक शो में शिवानी कुमारी से बात कर रहे थे, उस दौरान उन्होंने दावा किया कि एल्विश यादव की एप्रोच से लवकेश कटारिया शो का हिस्सा बना है. उन्होंने कहा कि 'एल्विश की टीम ने एप्रोच किया था कि लवलेश कटारिया को ले लो. असल में एल्विश के एप्रोच से कटारिया बिग बॉस में आया है. वो उनके ब्लॉग्स में भी दिखता है. एल्विश की टीम ने ही लवकेश को लाने के लिए बोला था.' 

लवकेश के दोस्त हैं एल्विश 

अरमानने यह भी कहा कि एल्विश और लवकेश अच्छे दोस्त हैं. बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन में प्रवेश करने के बाद से ही एल्विश लवकेश कटारिया का सपोर्ट कर रहे थे. अभी हाल ही में एल्विश ने कथित तौर पर लवलेश के साथ गलत व्यवहार करने को लेकर साई केतन राव को धमकाया था. उन्होंने केतन पर भ्रामक गेम खेलने का आरोप लगाया था और उन्हें कटारिया से दूर रहने का का आग्रह किया था. 

बिगबॉस के बाहर भी है जिंदगी

एल्विश ने अपने यूट्यूब ब्लॉग में कहा है कि 'मैंने कहा छोरे की इतनी मजाल कैसे हो गई. चलो कटारिया ने तो उस हिसाब से जवाब नहीं दिया. हम शो के बाहर से क्या ही कर सकते हैं, लेकिन इतना बता सकते हैं कि बिग बॉस के बाहर भी जिंदगी है. हमारे भाई से थोड़ा प्यार से पेश आना. बाहर मत करना. 

लवलेश कटारिया ने कही ये बात 

बिग बॉस में एंट्री से पहले मीडिया से बात करते हुए लव कटारिया ने कहा कि 'जब उन्होंने बीबी प्रीमियर के पहले एल्विश से बात कि तो उन्होंने मुझे कोई भी सलाह नहीं दी,लेकिन मुझसे ये जरूर कहा कि अपनी इस जर्नी को अच्छी तरह से ट्रीट करो और इसे वेकेशन की तरह इंज्वॉय करें. अच्छे से डेढ़ महीने की छुट्टी काट और अंदर मौज काटो. लवलेश ने कहा कि एल्विश ने उनसे घर के अंदर खूब मस्ती करने को कहा और वो मेरे शो का हिस्सा बनने की बात सुनकर काफी खुश हुए.' 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.