'धुरंधर' शाहरुख खान की 'जवान' को पछाड़ने की राह पर, कभी भी बन सकती है सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. रणवीर सिंह की यह स्पाई थ्रिलर फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई और अब तक की कमाई देखकर सब हैरान हैं. तीन हफ्तों में ही फिल्म ने भारत में 633 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.
मुंबई: आदित्य धर निर्देशित 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. रणवीर सिंह की यह स्पाई थ्रिलर फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई और अब तक की कमाई देखकर सब हैरान हैं. तीन हफ्तों में ही फिल्म ने भारत में 633 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब चौथे शुक्रवार यानी 22वें दिन की अनुमानित कमाई से यह शाहरुख खान की 'जवान' को पीछे छोड़कर हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनने जा रही है.
'धुरंधर' शाहरुख खान की जवान को पछाड़ने की राह पर
'धुरंधर' में रणवीर सिंह ने एक इंडियन स्पाई का रोल प्ले किया है, जो पाकिस्तान के अंडरवर्ल्ड में घुसपैठ करता है. फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे स्टार्स भी हैं. ट्रेलर और गानों ने पहले ही हाइप क्रिएट किया था, लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद दर्शकों का रिस्पॉन्स कमाल का रहा. वर्ड ऑफ माउथ से फिल्म हर दिन मजबूत होती गई. क्रिसमस के मौके पर भी थिएटर्स में अच्छी ऑक्यूपेंसी रही.
कभी भी बन सकती है सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक तीन हफ्तों में फिल्म की भारत नेट कमाई 633.50 करोड़ रुपये हो चुकी है. 'जवान' की लाइफटाइम कमाई भारत में 640.25 करोड़ रुपये थी. अब 22वें दिन यानी चौथे शुक्रवार को फिल्म के करीब 10 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है. इससे कुल कमाई 643 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच जाएगी. सिर्फ 22 दिनों में 'जवान' को बीट करना बड़ी उपलब्धि है. वर्ल्डवाइड भी 'धुरंधर' ने धमाका किया है. फिल्म 1000 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है और 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली इंडियन फिल्म बन गई है. ओवरसीज में भी अच्छा बिजनेस कर रही है.
रणवीर सिंह की करियर की बनी सबसे हिट
यह रणवीर सिंह की करियर की सबसे बड़ी हिट है. पहले उनकी फिल्में अच्छी चलती थीं, लेकिन इस बार रिकॉर्ड्स टूट रहे हैं. फैंस रणवीर की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं. अक्षय खन्ना का विलेन रोल भी हिट है। फिल्म की एक्शन सीक्वेंस, म्यूजिक और स्टोरी सब सराहे जा रहे हैं. कुछ लोग इसे पॉलिटिकल भी कह रहे हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. क्रिसमस और न्यू ईयर के चलते चौथा वीकेंड भी मजबूत रहने वाला है.